भारत की महिला टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने संन्यास लेने की घोषणा कर दी है। वह अगले महीने दुबई टेनिस चैंपियनशिप के बाद 36 साल की उम्र में अपने करियर को अलविदा कह देंगी। सानिया ने पिछले साल ही ऐलान कर दिया था कि वह 2022 के आखिर में संन्यास ले लेंगी। मगर वह चोट के कारण यूएस ओपन नहीं खेल सकी थीं। ऐसे में सानिया मिर्जा इस साल का पहला ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन खेलेंगी। इसके बाद यूएई में चैम्पियनशिप खेलकर टेनिस को अलविदा कह देंगी। उनका आखिरी प्रोफेशनल टूर्नामेंट दुबई टेनिस चैंपियनशिप 19 फरवरी से शुरू होगा।
रिटायरमेंट के बाद सानिया मिर्जा ने दुबई में अपनी एकेडमी पर ध्यान केंद्रित करने की योजना बनाई है। वहीं 36 साल की उम्र में कई गंभीर चोटों की समस्याओं के कारण सानिया मिर्जा की स्थिति में कई बदलाव हुए। सानिया ने कहा- ईमानदारी से कहूं तो मैं जो इंसान हूं, मुझे अपनी शर्तों पर काम करना पसंद है। इसलिए मैं चोट के कारण बाहर नहीं होना चाहती। इसलिए मैं ट्रेनिंग ले रही हूं। मेरा प्लान दुबई में दुबई ड्यूटी फ्री टेनिस चैंपियनशिप के दौरान रिटायरमेंट का है। सानिया ने डबल्स में 3 और मिक्स्ड डबल्स में 3 ग्रैंडस्लैम जीते। वहीं 2016 ओलिंपिक में वो सेमीफाइनल तक पहुंची थी।
ये भी देखें