एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर्स आर्ट्स एंड साइंसेस ने 301 फिल्मों की रिमाइंडर सूची जारी की है। इनमें 9 भारतीय फिल्मों के नाम भी शामिल हैं। भारत से कांतारा, कश्मीर फाइल्स, रॉकेट्री द नंबी इफेक्ट, छेल्लो शो और आरआरआर पहले ही ऑस्कर के लिए शॉर्टलिस्ट हो चुकी हैं। ऑस्कर रिमाइंडर लिस्ट में द कश्मीर फाइल्स, रॉकेट्री द नंबी इफेक्ट, कांतारा, संजय लीला भंसाली की गंगूबाई काठियावाड़ी, मराठी फिल्म मैं वसंतराव, तुझ साथी कही ही, ‘इराविन निझल’ और ‘विक्रांत रोना’ जैसी फिल्में हैं। इन नौ फिल्मों को बेस्ट पिक्चर और बेस्ट एक्टर कैटेगरी की कंटेंशन लिस्ट में शामिल कर लिया गया है।
बता दें कि फाइनल नॉमिनेशन के लिए विभिन्न देशों की फिल्में चुनी जाती हैं लेकिन चुनिंदा फिल्में ही टॉप 5 में जगह बना पाती हैं। जो फिल्में कंटेंशन लिस्ट में जगह बना लेती हैं, उन्हें ऑस्कर ज्यूरी मेंबर्स देखते हैं और फिर वोट करते हैं। इस साल 13 मार्च, 2023 को होने वाली 95वीं ऑस्कर सेरेमनी के लिए वोटिंग 11 जनवरी से 17 जनवरी तक होगी जिसके बाद फाइनल नॉमिनेशन लिस्ट 24 जनवरी को जारी की जाएगी। हालांकि अभी तक किसी भी भारतीय फिल्म ने ऑस्कर नहीं जीता है। उम्मीद है कि इस बार ऑस्कर में सारे पुराने रिकॉर्ड टूट जाएंगे।
ट्विटर निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने गुड न्यूज शेयर करते हुए लिखा- बड़ी अनाउंसमेंट, द कश्मीर फाइल्स को अकादमी अवॉर्ड्स की पहली लिस्ट में शॉर्टलिस्ट किया गया है। ये ऑस्कर 2023 में जाने वाली 5वीं भारतीय फिल्म है। दूसरे ट्वीट में लिखा- पल्लवी जोशी, मिथुन चक्रवर्ती, दर्शन कुमार और अनुपम खेर सभी कलाकारों को बेस्ट एक्टर कैटेगरी में शॉर्टलिस्ट किया गया है। कांतारा एक्टर और डायरेक्टर ऋषभ शेट्टी ने ट्वीट पर लिखा- यह बताते हुए हम बेहद खुशी महसूस कर रहे हैं कि कांतारा ने ऑस्कर 2023 में दो कैटेगरी में क्वालिफाई कर लिया है। आप सभी को तहे दिल से शुक्रिया।
ये भी देखें
द कश्मीर फाइल्स ऑस्कर्स के शॉर्टलिस्ट, बेस्ट एक्टर कैटेगरी में खेर …