26 C
Mumbai
Saturday, January 31, 2026
होमक्राईमनामामनीष सिसोदिया अकेले नहीं, आप के ये नेता भी जा चुके है...

मनीष सिसोदिया अकेले नहीं, आप के ये नेता भी जा चुके है जेल…

आम आदमी पार्टी के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग केस में अरेस्ट किया था।

Google News Follow

Related

2021-22 की आबकारी नीति लागू करने में कथित भ्रष्टाचार को लेकर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को करीब आठ घंटे की पूछताछ के बाद केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने रविवार को गिरफ्तार किया। इस केस में आप के कई बड़े नेताओं को भी अरेस्ट किया गया है। हालांकि यह पहली बार नहीं है जब आम आदमी पार्टी के किसी मंत्री या विधायक को गिरफ्तार किया गया है। ‘आप’ के 2015 में सत्ता में आने के बाद से दिल्ली में 6 से अधिक नेताओं को गिरफ्तार किया जा चुका है।

सिसोदिया से पहले ‘आप’ के मंत्री सत्येंद्र जैन को ईडी ने पिछले साल मई में कथित हवाला लेन-देन से जुड़े धन शोधन के एक अन्य मामले में गिरफ्तार किया गया था। 58 वर्षीय जैन से आबकारी नीति ‘घोटाला’ मामले में भी पूछताछ की गई है। जैन पर अधिकारों के दुरुपयोग के भी कई आरोप लग चुके हैं। ईडी जैन की 4.81 करोड़ की संपत्ति जब्त कर चुकी है।

दिल्ली वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में अवैध भर्तियों और वित्तीय गबन से जुड़े एक मामले में आप विधायक अमानतुल्ला खान फिलहाल जमानत पर बाहर हैं। अमानतुल्ला खान ने दिल्ली वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में काम करते हुए 32 लोगों को अवैध रूप से नियमों का उल्लंघन करते हुए भर्ती किया। आरोप यह भी है कि दिल्ली वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में अमानतुल्ला खान ने भ्रष्टाचार और पक्षपात किया है।

आम आदमी पार्टी में मंत्री रहे संदीप कुमार 2016 में राशन कार्ड बनवाने के बहाने महिला से रेप केस में फंस चुके हैं। संदीप कुमार 2015 में दिल्ली की सुल्तानपुर माजरा विधानसभा सीट से जीतकर विधायक बने। उनके पास एससी-एसटी कल्याण मंत्रालय का भी प्रभार था। लेकिन, 2016 में एक ऐसी सीडी वायरल हुई, जिसमें वह महिलाओं के साथ आपत्तिजनक हालत में देखे गए थे। महिला का कहना था कि वह संदीप कुमार के पास राशन कार्ड बनवाने गई थी। यहां कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया गया। उसके बाद रेप किया गया। मामले में केजरीवाल ने संदीप को सरकार और पार्टी से बर्खास्त कर दिया था।

दिल्ली में ‘आप’ की सरकार आने के बाद जितेंद्र तोमर को दिल्ली का कानून मंत्री बनाया गया था, लेकिन जून 2015 में ही उन्हें फर्जी डिग्री मामले में दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद दिल्ली हाईकोर्ट ने चुनावी हलफनामे में शैक्षणिक योग्यता की गलत जानकारी देने के मामले में जितेंद्र सिंह तोमर का 2015 का चुनाव भी रद्द कर दिया था।

विजय सिंगला पंजाब के मनसा से विधायक थे। उन्होंने मनसा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी सिद्धू मूसेवाला को हराया था। सिंगला आप में 7 साल पहले शामिल हुए थे। हालांकि पंजाब सरकार में 52 वर्षीय स्वास्थ्य मंत्री विजय सिंगला को भ्रष्टाचार के मामले में जेल भेजा गया था। उन पर स्वास्थ्य विभाग से जुड़े टेंडर में एक प्रतिशत कमीशन मांगने का आरोप लगा था। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मंत्री विजय सिंगला को बर्खास्त कर दिया था। इसके बाद एंटी करप्शन ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया।

आप महिला कार्यकर्ता को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में नरेला विधायक शरद चौहान को जुलाई 2016 में दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया था। लेकिन कोर्ट से उन्हें तुरंत ही जमानत मिल गई। कोर्ट ने चौहान को जमानत देते हुए कहा था कि मृतका ने अपने आखिरी बयान में कहीं भी चौहान का नाम नहीं बताया है।’

ये भी देखें 

 Lquor policy scam: सिसोदिया के बाद अब कौन सीबीआई की रडार पर?

National Stock Exchange

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

Star Housing Finance Limited

हमें फॉलो करें

151,320फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
289,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें