ममता बनर्जी ने शुक्रवार को बड़ा ऐलान किया है। टीएमसी की मुखिया ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में उनकी पार्टी अकेले चुनावी मैदान में उतारेगी। उन्होंने कहा कि वे जनता के समर्थन के साथ लोकसभा चुनाव मैदान में उतरेगी। गौरतलब है कि 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव पीएम पद को लेकर कई चेहरे सामने आये हैं। दो दिन पहले यानी बुधवार को ही कश्मीर के नेता फारूक अब्दुल्ला ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बारे में कहा था उनमें पीएम बनने के के गुण हैं। वे अच्छा काम कर रहे हैं।
अब जब ममता बनर्जी ने यह साफ़ किया है कि उनकी पार्टी अकेले लोकसभा चुनाव में उतरेगी और किसी भी पार्टी से गठबंधन नहीं करेगी बल्कि जनता के समर्थन से चुनावी मैदान में उतरेगी। इस दौरान सागरदिघी सीट पर हुए उपचुनाव में मिली करारी हार के बाद बौखलाई ममता बनर्जी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस और माकपा गठबंधन ने टीएमसी को हारने के लिए बीजेपी के साथ समझौता किया है। वहीं, इस मौके पर ममता ने बीजेपी पर भी आरोप लगाया और उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस को जिताने के लिए अपने वोट को ट्रांसफर किया।
गौरतलब है कि 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर कई चेहरे सामने आये हैं। जिसमें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार,राहुल गांधी, तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव, खुद ममता बनर्जी और फारूक अब्दुल्ला द्वारा सुझाये गए नाम के अनुसार तमिलनाडु के CM एमके स्टालिन का नाम सामने आ रहा है।
ये भी पढ़ें
भारतीय महिलाएं खूबसूरती में नंबर-1, जानें बाकी देशों में कौन कहां..
ऑस्ट्रेलिया में फिर हिंदू मंदिर पर निशाना, खालिस्तान समर्थकों ने की तोड़फोड़