प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज नई दिल्ली में आयोजित ग्लोबल मिलेट्स यानी मोटे अनाज सम्मेलन का उद्घाटन किया। यह सम्मेलन भारतीय कृषि अनुसंधान केंद्र के दिल्ली परिसर में आयोजित किया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डाक टिकट और सिक्के का अनावरण किया क्योंकि 2023 बाजरा का अंतर्राष्ट्रीय वर्ष है। इस मौके पर प्रधानमंत्री ने क्रेता-विक्रेता सम्मेलन और प्रदर्शनी का भी उद्घाटन किया। संयुक्त राष्ट्र ने भारत के प्रयासों के बाद 2023 को ‘मोटे अनाज का वर्ष’ घोषित किया है। मोटे अनाज पर सम्मेलन बड़ा कदम उठा रहा है और भारत इस अभियान का नेतृत्व कर रहा है। उद्घाटन के वक्त प्रधानमंत्री ने यह बात कही है।
ऐसे आयोजन न केवल वैश्विक कल्याण के लिए आवश्यक हैं बल्कि उस महान जिम्मेदारी का भी प्रतीक हैं जिसे भारत ने अपने कंधों पर उठाया है। आज सम्मेलन में 100 से अधिक देशों के प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं। यह ग्लोबल मिलेट्स कॉन्फ्रेंस 19 मार्च तक चलेगी। आगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत में ढाई करोड़ किसान बाजरे की खेती से जुड़े हैं|बाजरे की खेती के लिए हमारा मिशन इन सभी किसानों और उनसे संबंधित व्यवस्थाओं को लाभान्वित करेगा।इससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी। हमारे देश में बाजरे को अब श्री अन्ना के नाम से जाना जाता है।
Addressing the Global Millets (Shree Anna) Conference in Delhi. Let us make the 'International Year of Millets' an enormous success. https://t.co/KonmfdQRhP
— Narendra Modi (@narendramodi) March 18, 2023
खालिस्तान समर्थक अमृतपाल को पकड़ने 50 गाड़ियों से पहुंची थी पंजाब पुलिस