30 C
Mumbai
Wednesday, January 7, 2026
होमदेश दुनियाPM मोदी के विरोध में "पोस्टर वार", 100 FIR और 6 लोग...

PM मोदी के विरोध में “पोस्टर वार”, 100 FIR और 6 लोग गिरफ्तार

आम आदमी पार्टी कार्यालय से निकलकर डीडीयू मार्ग की ओर जा रही एक वैन को कब्जे में लेते हुए पुलिस ने उसके अंदर से करीब दो हजार से अधिक पोस्टर जब्त किए हैं।

Google News Follow

Related

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आपत्तजिनक पोस्टर लगाने के मामले में दिल्ली पुलिस ने 100 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। इन पोस्टरों पर लिखा था, “मोदी हटाओ-देश बचाओ।” दिल्ली पुलिस के स्पेशल सीपी दीपेंद्र पाठक ने बताया कि पूरे दिल्ली शहर में पीएम मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्टर लगाए गए, जिसको लेकर अब तेजी से कार्रवाई की जा रही है।

दिल्ली पुलिस ने अब तक करीब दो हजार पोस्टर उतारे हैं। वहीं दिल्ली पुलिस के स्पेशल कमिश्नर दिपेंद्र पाठक के मुताबिक मंगलवार को पुलिस ने आईपी एस्टेट में एक वैन को जब्त किया। इस वैन में इस तरह के पोस्टर भरे हुए थे। पुलिस ने इस गाड़ी में बैठे एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि पकड़े गए व्यक्ति ने बताया कि उसे गाड़ी मालिक ने आम आदमी पार्टी कार्यालय में पोस्टर डिलीवर करने के लिए कहा था।

वहीं पुलिस ने मामले की जांच करते हुए दो अन्य लोगों को गिरफ्तार किया। प्रिंटिंग प्रेस अधिनियम और संपत्ति अधिनियम की धाराओं के तहत सभी आरोपियों पर एफआईआर दर्ज की गई है। मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारियों के मुताबिक इस तरह के करीब 50 हजार पोस्टर दिल्ली के अंदर लगाए जाने थे। इसके लिए दो प्रिंटिंग प्रेस को आर्डर दिया गया था।

बता दें कि इस मामले में सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट में 2 एफआईआर हुई और 3 लोगों की गिरफ़्तारी हुई है। जिनको गिरफ्तार किया गया है, उनमें पोस्टर लेकर जाते हुए गाड़ी का ड्राइवर पप्पू और गाड़ी का मालिक विष्णु शर्मा शामिल है। साथ ही नारायणा से प्रिंटिंग प्रेस के मालिक को भी गिरफ्तार किया गया है। हालांकि इस मामले में दर्ज एफआईआर जमानती धाराओं के अंतर्गत हुई थी, इसलिए सभी गिरफ्तार लोगों को थाने से ही जमानत मिल गई।

वहीं अब इस पोस्टर मामले में आम आदमी पार्टी दिल्ली के जंतर-मंतर पर गुरुवार को विरोध प्रदर्शन करेगी। इसमें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान भी शामिल होंगे।

ये भी देखें 

शरद पवार की NCP पर लटकी तलवार,क्यों छिनेगा राष्ट्रीय दल का दर्जा?  

National Stock Exchange

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

Star Housing Finance Limited

हमें फॉलो करें

151,488फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
286,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें