भारत के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई। दरअसल वर्ल्ड बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में भारत ने 4 गोल्ड मेडल जीते। इस मौके पर सभी विजेताओं को हर तरफ से बधाइयां मिल रही हैं। वहीं बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने भी इस खास मौके पर चारों विनर्स को बधाइयां दीं। उन्होंने एक फोटो शेयर की है जिसमें चारों विनर्स नजर आ रही हैं जिसके ऊपर लिखा है गोल्डन गर्ल्स। निखत को उन्होंने खासतौर पर इसलिए बधाई दी क्योंकि वे सलमान खान की बहुत बड़ी फैन हैं और कुछ समय पहले सलमान खान से मिली भी थीं।

जरीन ने नई दिल्ली में महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप के 50 किग्रा वर्ग के फाइनल में दो बार की एशियाई चैंपियन वियतनाम की गुयेन थी टैम को 5-0 से हराया।
सलमान पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- जब तुम(निखत) मुझसे पिछली बार मिली थी तो तुमने वादा किया था कि तुम फिर से जीतोगी और तुमने ये कर भी दिखाया। निखत मुझे तुमपर बहुत गर्व है। वुमन्स वर्ल्ड बॉक्सिंग जैम्पियनशिप जीतने के लिए सभी विनर्स को ढेर सारी बधाई। सलमान की पोस्ट पर फैंस भी जश्न मना रहे हैं और इन गोल्डन गर्ल्स की तारीफ करते नजर आ रहे हैं।
बात दें कि वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप भारत के लिए बेहद खास साबित हुई। निखत जरीन, नीतू घांघरा, लवलीना बोरखोएन और स्वीटी बूरा ने शानदार प्रदर्शन किया और जीत हासिल की। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सभी विजेताओं को शुभकामनाएं दीं।
सलमान खान की बात करें तो इस वक्त वो अपनी फिल्म किसी का भाई किसी की जान को लेकर खबरों का हिस्सा हैं और ईद पर फिल्म रिलीज होने वाली है। इसके अलावा वे दिवाली के मौके पर टाइगर 3 के साथ दस्तक देने जा रहे हैं।
ये भी देखें
‘छत्रपति’ का पहला पोस्टर रिलीज, इस साउथ एक्टर की बॉलीवुड में एंट्री
WW Boxing Championship: जरीन ने रचा इतिहास, दूसरी बार बनी चैम्पियन



