29 C
Mumbai
Saturday, November 23, 2024
होमन्यूज़ अपडेटशरद पवार NCP का अध्यक्ष पद छोड़ेंगे,कौन होगा अगला बॉस? सुले या...

शरद पवार NCP का अध्यक्ष पद छोड़ेंगे,कौन होगा अगला बॉस? सुले या अजित

शरद पवार ने मंगलवार को एनसीपी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने का ऐलान किया है। उन्होंने एक कार्यक्रम में यह घोषणा करते हुए कहा कि अब मै रिटायर होना चाहता हूं। मै लंबे समय पार्टी की सेवा करते रहा हूं।

Google News Follow

Related

शरद पवार ने मंगलवार को एनसीपी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने का ऐलान किया है। उन्होंने एक कार्यक्रम में यह घोषणा करते हुए कहा कि अब मै रिटायर होना चाहता हूं। मै लंबे समय पार्टी की सेवा करते रहा हूं। अब आगे की जिम्मेदारी मेरे पास नहीं रहेगी। मेरे पास एमपी के रूप में तीन साल बाकी हैं। हालांकि, उन्होंने कहा इस दौरान मेरी नजर राज्य और केंद्र पर बनी रहेगी। मेरा रिटायरमेंट सार्वजनिक जीवन से नहीं है। उधर, एनसीपी नेता कार्यकर्ताओं ने शरद पवार से इस फैसले पर दोबारा विचार करने की मांग किये हैं। उन्हें इस फैसले वापस लेना चाहिए। इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी की।

सबसे बड़ी बात यह है कि शरद पवार के बाद पार्टी की कमान कौन संभालेगा।फिलहाल पार्टी में अजित पवार और सुप्रिया सुले ही इस पद के दावेदार माने जा रहे हैं। बता दें कि शरद पवार ने अपने उत्तराधिकारी की घोषणा नहीं की। बता दें कि शरद पवार मंगलवार को अपनी आत्मकथा “लोक माझे सांगाती” का विमोचन किया।दरअसल, इस पुस्तक में 70 पन्ने जोड़े गए हैं। इसके बाद शरद पवार ने अध्यक्ष पद छोड़ने की घोषणा कर दी। उन्होंने कहा कि मैंने पार्टी के अध्यक्ष पद पर लंबे समय से रहा हूं लेकिन अब मै खुद चाहता हूं कि इस पद पर कोई और जिम्मेदारी संभाले।

वहीं ,मुंबई में शरद पवार के समर्थन में जमकर नारेबाजी की गई। गौरतलब है कि शरद पवार ने अपनी आत्मकथा में 2019 की घटना का भी जिक्र किया है। जहां अजित पवार ने बीजेपी के साथ जाकर उप मुख्यमंत्री की शपथ ले ली थी। जिसके बाद परिवार ने उन्हें मना कर वापस लाया था। हाल के दिनों में अजित पवार एक बार फिर अपने तेवर दिखाए हैं। एनसीपी कर्नाटक में भी चुनाव लड़ रही है ,लेकिन स्टार प्रचारकों में अजित पवार को शामिल नहीं किया गया है। हालांकि, ऐसी खबरें आई थी कि शरद पवार अजित पवार से नाराज चल रहे हैं। हालांकि पार्टी के कई नेताओं ने शरद पवार से इस फैसले दोबारा विचार करने की अपील की है।

ये भी पढ़ें

Karnataka election: कांग्रेस का वादा बजरंग दल को करेंगे बैन, ओल्ड पेंशन

Karnataka election: कांग्रेस का वादा बजरंग दल को करेंगे बैन, ओल्ड पेंशन

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,295फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
194,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें