30 C
Mumbai
Saturday, September 21, 2024
होमक्राईमनामा30 हजार की सैलरी पाने वाली इंजिनियर के बंगले में मिली 30...

30 हजार की सैलरी पाने वाली इंजिनियर के बंगले में मिली 30 लाख की टीवी 

मध्य प्रदेश में लोकायुक्त द्वारा की गई एक कार्रवाई में संविदा पर प्रभारी सहायक इंजीनियर पद कार्यरत हेमा मीणा के आवास से बेशुमार दौलत बरामद की गई है। जिसमें 30 लाख की टीवी और 50 से ज्यादा  विदेशी कुत्ते शामिल है।     

Google News Follow

Related

मध्य प्रदेश में लोकायुक्त द्वारा की गई एक कार्रवाई पर सभी लोग हैरान हैं। आज कार्रवाई पुलिस हाउसिंग कार्पोरेशन में संविदा पर प्रभारी सहायक इंजीनियर पद कार्यरत हेमा मीणा  के बिलखिरिया स्थित आवास से बेशुमार दौलत बरामद की गई है। 30 हजार रूपये प्रति माह वेतन पाने वाली हेमा के बंगले से मात्र एक एक टीवी की कीमत 30 लाख है। इसके अलावा उसके फार्म हाउस में 60 से 70 ब्रीड गाये पाई गई साथ कई विदेशी नस्ल के कुत्ते भी मिले। बताया जा रहा है कि जब लोकायुक्त की टीम छापा मारने पहुंची तो गेट पर तैनात सुरक्षाकर्मी अंदर जाने से रोका। जिस पर सादे ड्रेस में पहुंचे अधिकारियों ने पशुपालन विभाग और सोलर पैनल ठीक करने के नाम पर हेमा मीणा के बंगले में घुसे।

लोकायुक्त पुलिस के अनुसार,संविदा पर काम करने वाली हेमा मीणा का वेतन 30 हजार है। यहां मीणा सहायक इंजिनियर के पद पर कार्यरत है। मगर उसने 13 साल की नौकरी में आय से 223 प्रतिशत अधिक सम्पत्ति अर्जित कर ली है। बताया जा रहा है कि वेतन के हिसाब से मीणा की संपत्ति 18 लाख होनी चाहिए। लेकिन उसने आय से अधिक सम्पत्ति अर्जित की है। मीणा के   पिता के नाम पर 20 हजार वर्ग फीट ली गई जमीन पर एक शानदार बने बंगले में रहती है जिसमें चालीस कमरा हैं। जिसकी कीमत एक करोड़ आंकी गई है। इसके अलावा मीणा के फार्म हाउस में 50 से ज्यादा विदेशी नस्ल के कुत्ते मिले। जिनकी कीमत लाखों में है। वहीं ,60 से 70 गाये भी मिली जो अलग अलग ब्रीड की हैं।
बताया जा रहा है कि कुत्तों को खिलाने के लिए मशीन से रोटी बनाई जाती है। जिसकी कीमत ढाई लाख रुपये है। सबसे खास बात यह है कि फार्म हाउस में काम करने वाले लोगों से मीणा वॉकी टॉकी से बात करती थी । इसके अलावा यहां लग्जरी सामानों का ढेर है।  मीणा के एक कमरे से 30 लाख का एक टीवी सेट बरामद किया गया है। हालांकि अभी तक इसे खोला नहीं गया है। यह पैक मिला। साथ दो ट्रक,एक टैंकर और महिंद्रा थार सहित 10 लग्जरी गाड़ी भी मिली।

बताया जा रहा है कि जब लोकायुक्त पुलिस की 50 टीम बंगले के पास पहुंची तो उन्हें अंदर जाने से रोका गया। जिसके टीम में शामिल अधिकारियों ने खुद को पशुपालन विभाग के अधिकारी और सोलर पैनल ठीक करने वाले बताकर बंगले में प्रवेश किया। जहां मीणा को एक कमरे ने बैठकर उसका मोबाइल जब्त कर कार्रवाई शुरू की गई। बताया जा रहा है कि हेमा मीणा तलाकशुदा है और उसकी ब्याह नौकरी 2011 में संविदा पर लगी थी। लोकायुक्त डीएसपी संजय शुक्ला के अनुसार मीणा के खिलाफ 2020 में पहले  शिकायत मिली थी। जिसके बाद जांच शुरू की गई थी। अब करवाई की जा रही है।

ये भी पढ़ें   

 

ट्विटर को मिलेगा नया बॉस, एलन मस्क छोड़ेंगे सीईओ का पद किया ट्विट     

इमरान को पाक सुप्रीम कोर्ट से राहत के बाद एक और आफत,ऑडियो लीक     

“उद्धव राजनीति के कच्चे खिलाड़ी” सुप्रीम कोर्ट की लगी मुहर 

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,378फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
178,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें