प्रयागराज का माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की मौत के बाद कई राज खुल रहे हैं। वहीं अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन का एक माह से लापता है। वह आज भी यूपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर बताई जा रही है। हालांकि, योगी सरकार ने शाइस्ता को माफिया घोषित कर दिया गया है। इतना ही नहीं एक दिन पहले शाइस्ता ,गुड्डू मुस्लिम और साबिर के खिलाफ लुकआउट नोटिस भी जारी किया गया है। शाइस्ता के बारे में बताया जा रहा है कि शाइस्ता ने गुजरात और मुंबई में पार्टी खरीदी थीं। इस मामले में उसकी मदद असाद कालिया ने की थी।
बताया जा रहा है कि इस प्रॉपर्टी से होने वाली आय का पैसा लेने पहले सौलत हनीफ आता था। मगर उसके जेल जाने के बाद अब यह काम असाद कालिया कर रहा था। यह जानकारी जेल में बंद सौलत हनीफ ने दी है। उसने पुलिस पूछताछ में यह भी सौलत हनीफ ने यह भी कहा कि शाइस्ता के काली कमाई के पैसों को ठिकाने लगाता था।
बता दें कि महीनों बाद से फरार चल रही शाइस्ता 50 हजार की इनामी है। वहीं गुड्डू मुस्लिम पर पांच लाख का इनाम है। इसके साथ साबिर, और अरमान पुलिस तलाश भी कर रही है। लेकिन वे हाथ नहीं आएं है। वहीं, शाइस्ता, गुड्डू और साबिर के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी किया गया है। यह लुक आउट एक साल के लिए जारी किया गया है। बताया जा रहा है कि तीनों आरोपी देश छोड़ने की फिराक में थे। उमेश पाल की हत्या के 81 दिन बाद भी तीनों फरार हैं।
ये भी पढ़ें
Karnataka CM: सिद्धारमैया से क्यों पिछडे डीके शिवकुमार,क्या यह है वजह
सौरव गांगुली को मिली ‘Z’ श्रेणी की सुरक्षा, पश्चिम बंगाल सरकार का फैसला