देश में पहली बार रोबोटिक सर्जरी के जरिये लार ग्रंथि के ट्यूमर को हटाने में डॉक्टरों को सफलता मिली है। चेन्नई के अपोलो अस्पताल में 49 वर्षीय एक महिला के गर्दन से रोबोटिक सर्जरी के जरिये 8 सेमी के आकार का एक बड़ा ट्यूमर हटाया गया। अपोलो अस्पताल ने कहा इतने बड़े ट्यूमर को गले से हटाना यह अपने आप में पहली सर्जरी है। यह सर्जरी अपोलो अस्पताल में रोबोटिक ईएनटी हेड एंड नेक ऑन्कोलॉजी के क्लिनिकल लीड डॉ. वेंकट कार्तिकेयन की ओर से की गई थी, जो अब तक इस तरह की 125 सर्जरी कर चुके हैं।
सर्जरी को सफलतापूर्वक करने वाले डॉ. वेंकट कार्तिकेयन ने इस बार में बताते हुए कहा कि विजयलक्ष्मी नाम की महिला अपोलो अस्पताल में अपनी गर्दन के दाहिनी ओर एक बड़े ट्यूमर के साथ आई थी। उन्होंने बताया कि यह देश में पहली बार RAHI अप्रोच वाली रोबोटिक सर्जरी है। उन्होंने कहा कि महिला की लार ग्रंथि पर 8 के आकार का एक ट्यूमर हटाने के लिए सर्जरी की गई। जिसमें खासतौर से गर्दन पर कोई निशान नहीं पड़ा।
क्या होती है रोबोटिक सर्जरी- रोबोटिक सर्जरी को युवक और युवतियों के लिए एक सही ट्रीटमेंट माना जाता है। दरअसल, सामान्य सर्जरी करने पर ऑपरेशन के दौरान लगे चीरे का निशान बना रहता है। वहीं, रोबोटिक सर्जरी में हेयरलाइन चीरा लगाया जाता है, जो आसानी से नजर नहीं आता है। यह ट्रीटमेंट सिर और गर्दन के कैंसर रोगियों के लिए किसी वरदान की तरह कहा जाता है। इसके जरिये थायरॉयड, पैराथायरायड ग्रंथियों, पैराफेरीन्जियल स्पेस ट्यूमर, लार ग्रंथि को हटाने जैसे ऑपरेशन आसानी से किए जाते हैं।
ये भी देखें
2000 के नोट पर बैन, ममता बनर्जी केंद्र सरकार पर बिफरी, किया यह ट्वीट
अब एक ही ऐप से ट्रेन टिकट, टैक्सी, होटल बुक किया जा सकता है!
“… अब दो हजार का नोट के फैसले पर”, अजित पवार ने की मोदी सरकार की आलोचना !