31 C
Mumbai
Saturday, November 23, 2024
होमबॉलीवुडफिल्म सावरकर का टीजर हुआ रिलीज, किरदार के लिए रणदीप ने ऐसे...

फिल्म सावरकर का टीजर हुआ रिलीज, किरदार के लिए रणदीप ने ऐसे घटाया वजन

रणदीप हुड्डा-स्टारर स्वतंत्र वीर सावरकर का टीजर रविवार को उनकी 140 वीं जयंती के अवसर पर लॉन्च किया गया।

Google News Follow

Related

रणदीप हुड्डा और अंकिता लोखंडे स्टारर फिल्म ‘स्वतंत्र्य वीर सावरकर’ फिल्म का टीजर रिलीज हो गया है। टीजर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। रणदीप हुड्डा का वीर सावरकर के अवतार में भी दमदार रोल नजर आ रहा है। इस फिल्म का डायरेक्शन रणदीप हुड्डा ने ही किया है और फिल्म प्रोड्यूसर आनंद पंडित हैं।

स्वातंत्र्य वीर सावरकर के टीजर की शुरुआत में रणदीप हुड्डा दमदार अंदाज में नजर आते हैं। शुरुआत में दिखाया जाता है कि शहर में आग लग चुकी है। उसके बाद वह एक नदी में छलांग लगाते हुए दिखाई देते हैं। बैकग्राउंड में रणदीप की आवाज में एक डायलॉग चलता है, जिसमें वह कहते हैं कि आजादी की लड़ाई 90 साल चली, पर यह लड़ाई सिर्फ कुछ ही लोगों ने लड़ी थी, बाकी सभी तो सत्ता के भूखे थे, गांधी जी बुरे नहीं थे, लेकिन अगर वो अपनी अहिंसा वादी सोच पर अड़े नहीं रहते, तो भारत 35 साल पहले ही आजाद हो जाता। उसके बाद भारत माता की जय के नारे लगते हुए लोगों के हाथों में मशालें दिखाई देती हैं।

वहीं हाल ही में फिल्म के प्रोड्यूसर आनंद पंडित ने खुलासा किया कि कैसे इस फिल्म के लिए रणदीप ने अपना वजन कम किया हैं। उन्होंने कहा कि इस रोल के लिए उन्होंने 18 नहीं बल्कि 26 किलो वजन कम किया था, जब वह संदीप सिंह के साथ मेरे ऑफिस आए थे तब उनका वजन 86 किलो था। वह किरदार में इस कदर डूबे हुए थे और आज तक हैं, कि करने के लिए इसे स्क्रीन पर निबंधित करते हुए उन्होंने कहा कि वह कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। उन्होंने चार महीनों तक केवल 1 खजूर और 1 गिलास दूध पीकर अपना वजन कम किया था। यहां तक कि उन्होंने अपने बाल भी ठीक उसी हिस्से से मुंडवा लिए थे, जहां वीर सावरकर के बाल नहीं थे।

आंनद पंडित ने आगे बताया, ‘रणदीप हुड्डा ने कोई प्रोस्थेटिक यूज नहीं किया। हमने महाबलेश्वर के पास के गांव में शूटिंग की। मेरे पास आने से पहले रणदीप ने वीर सावरकर के पोते से इस मूवी के लिए इजाजत ली थी, लेकिन मुझे नहीं लगता कि परमिशन की जरूरत थी। क्योंकि सारी जानकारी पब्लिक डोमेन में उपलब्ध है। कल को अगर हम गांधी जी पर फिल्म बनाएं तो हमें परमिशन की जरूरत नहीं होगी।’

फिल्म के बारे में आगे बताते हुए आनंद ने कहा कि इस फिल्म में रणदीप ने कमाल का काम किया है। फिल्म के रिलीज होने के बाद मुझे लगता है कि बहुत अधिक लोग वीर सावरकर के बारे में जानेंगे। वहीं, फिल्म की रिलीज डेट के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि हम सितंबर में फिल्म को रिलीज करने की योजना बना रहे हैं।

ये भी देखें 

शिवसेना-भाजपा गठबंधन से एनसीपी को जलन, शिवसेना नेता का गंभीर आरोप!

DELHI: 16 साल की लड़की को सिरफिरे ने चाकुओं से गोदा फिर पत्थर से कुचला

आईपीएस अधिकारी के ट्वीट पर पुनिया का करारा जवाब, कहा, “कहो, गोली खाने के लिए…”

नए संसद भवन का ​उद्घाटन समारोह​: ​फिल्म उद्योग से तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं​!​ ​

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,295फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
193,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें