बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी पर अड़े महिला पहलवानों को अब पूर्व क्रिकेटर और 1983 में भारत को पहला वर्ल्ड कप जिताने वाले खिलाडियों ने कपिल देव और सुनील गवास्कर ने समर्थन दिया है। दोनों खिलाड़ियों ने संयुक्त बयान जारी कर कहा है कि पहलवान जल्दबाजी में कोई कदम न उठाये। दिग्गज खिलाड़ियों ने कहा है कि पहलवानों का मेडल्स कठिन परिश्रम से हासिल किया है। ऐसा कोई कदम न उठाये। खिलाड़ियों ने चिंता जाहिर करते हुए कहा कि पहलवानों ने सालों की कड़ी मेहनत और धैर्य से मेडल्स हासिल किये हैं।
गौरतलब है कि बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी पर अड़े पहलवानों ने अपना मेडल्स हरिद्वार के गंगा में बहाने पहुंचे थे। लेकिन किसान नेता नरेश टिकैत के मनाने पर पहलवानों अपना मेडल्स बहाये बिना वापस लौट आये। अब इन पहलवानों का कपिल देव और सुनील गवास्कर ने समर्थन किया है। दोनों खिलाड़ियों में एक संयुक्त बयान जारी कर कहा है कि उन्हें इस बात की चिंता है कि पहलवान अपने मेडल्स को गंगा में बहाने की सोच रहे हैं। लेकिन मेडल्स पहलवानों की कड़ी मेहनत धैर्य और बलिदान से प्राप्त किया गया है।
दोनों दिग्गज खिलाड़ियों ने पहलवानो से अपील की है कि वे जल्दबाजी में कोई कदम न उठाये। साथ ही दोनों खिलाड़ियों ने कहा कि उम्मीद है कि पहलवानों की मांग और शिकायतों पर गौर किया जाएगा। साथ ही उसका कोई न कोई हल जरूर निकलेगा। बता दें कि पहलवान बजरंग, विनेश फोगाट और साक्षी मलिक जैसे पहलवान डब्ल्यूएफआई के पूर्व चीफ बृजभूषण सिंह के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं। बृजभूषण पर महिला पहलवानों का यौन शोषण करने का आरोप लगा है। जिसकी पुलिस जांच कर रही है।
ये भी पढ़ें
सिनेमाघरों में रिलीज हुई फैमिली एंटरटेनर फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’
अमित शाह की अपील का मणिपुर में असर, लोगों ने 140 हथियार किये वापस
RSS प्रमुख मोहन भागवत ने इस्लाम को लेकर दिया बड़ा बयान, जानें क्या कहा
राहुल के साथ US में दिखने वाली कौन हैं सुनीता विश्वनाथ? सोरोस से क्या है नाता?