भारतीय क्रिकेट टीम की नई किट स्पॉन्सर के तौर पर स्पोर्ट्स वियर कंपनी एडिडास ने साल 2028 तक करार किया है।टीम इंडिया की नई जर्सी ने धमाल मचा दिया है। बीसीसीआई ने शनिवार को टीम इंडिया का नई जर्सी का प्रोमो जारी किया। इस वीडियो ने मिनटों में धमाल मचा दिया। 1.18 सेकेंड के इस वीडियो में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, हार्दिक पंड्या, शुभमन गिल, जसप्रीत बुमराह, महिला कप्तान हरमनप्रीत कौर नजर आ रहे हैं।
The jersey that makes you feel just one thing, Impossible Is Nothing!#OwnYourStripes #adidasXBCCI #adidasTeamIndiaJersey #ImpossibleIsNothing pic.twitter.com/vhahx4q1bV
— BCCI (@BCCI) June 3, 2023
भारतीय टीम नई जर्सी को पहनकर पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 7 जून को होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में खेलने उतरेगी। वहीं अब जल्द ही फैंस भी इस जर्सी को ले जाएंगे। जल्द ही स्टोर पर टीम इंडिया की नई जर्सी मिलेगी। टीम इंडिया की नई जर्सी एडिडास ने डिजाइन की है। इस ब्रांड ने टीम इंडिया की तीनों जर्सी को लॉन्च कर दिया। टीम इंडिया की जर्सी में पहली बार 3 धारियां भी देखने को मिली हैं, जो एडिडास कंपनी का लोगो भी है।
टी20 फॉर्मेट में भारतीय टीम की जर्सी का रंग गहरा ब्लू है जबकि वनडे जर्सी में ब्लू कलर हल्के शेड में दिया गया है। वहीं टेस्ट फॉर्मेट में जर्सी में नीले कलर में इंडिया लिखा हुआ है। एडिडास ही अब भारत की पुरुष, महिला और अंडर-19 टीमों की जर्सी बनाएगा। एडिडास को हर मैच के लिए बीसीसीआई को 75 लाख रुपये देने होंगे। एडिडास से पहले किलर जीन्स भारतीय टीम का आधिकारिक जर्सी स्पॉन्सर था। उससे पहले एमपीएल टीम इंडिया की जर्सी तैयार करता था। भारतीय टीम को इस साल एशिया कप और वनडे वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट खेलने हैं। ऐसे में अब देखना होगा कि ये नई जर्सी टीम इंडिया के लिए कितना लकी साबित होती है।
ये भी देखें
भारत ने पाकिस्तान को हराकर जीता खिताब, चौथी बार बना चैम्पियन
बालासोर जाएंगे PM मोदी, घायलों को अस्पताल में दी गई 50 हजार की नगद राशि
अमित शाह की अपील का मणिपुर में असर, लोगों ने 140 हथियार किये वापस
कपिल देव और सुनील गवास्कर ने पहलवानों का किया समर्थन, कहा मेडल्स …