पीएम नरेंद्र मोदी ने शनिवार को ओडिशा के बालासोर में हुए ट्रेन हादसे वाली जगह पहुंचे। पीएम मोदी ने घटना वाली जगह का जायजा लेने के बाद चले गए। जाने से पहले पीएम मोदी ने इस दौरान कई अधिकारियों से बातचीत की। पीएम मोदी के साथ रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव और धर्मेंद्र प्रधान दिखाई। इसके अलावा पीएम मोदी ने मौके पर फोन पर किसी से बात की। इस दौरान दोनों नेता पीएम मोदी को लगातार इस हादसे की जानकारी देते रहे। वहीं,अभी तक मिली जानकारी के अनुसार बताया 280 लोग मारे गए। बताया जा रहा है कि कटक में पीएम मोदी घायलों से भी मिलेंगे।
मौके पर पीएम मोदी ने कुछ अधिकारियों से बात करते हुए कुछ फाइलों को भी देखा। इस दौरान पीएम मोदी को रेल मंत्री और धर्मेंद्र प्रधान हादसे से जुडी जानकारियों को साझा कर थे। वहीं बताया जा रहा है कि पीएम मोदी बालासोर मेडिकल कॉलेज भी जा सकते हैं, जिसे देखते हुए यहां की सुरक्षा व्यवस्था बड़ा दी गई है।वहीं फोन पीएम मोदी ने स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया और कैबिनेट सेक्रेटरी बात की। उन्होंने इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि घायलों सुर उनके परिजनों को हर संभव सुविधा मुहैया कराई जाए।
पीएम मोदी ने कहा कि पीड़ा और दुःख की घडी में उनके परिवार वालों का ख़ास ख्याल रखा जाए। ताकि उन्हें किसी तरह की कोई परेशानी का सामना न करना पड़े। बताया जा रहा है कि वे घायलों से भी मिलेंगे। पीएम मोदी घटनास्थल पर पहुंचने से पहले दिल्ली में बैठक की गई थी। जहां इस हादसे को लेकर चर्चा की गई।
ये भी पढ़ें
बालासोर जाएंगे PM मोदी, घायलों को अस्पताल में दी गई 50 हजार की नगद राशि
सिर कटी युवती के हत्या की गुत्थी सुलझी, पति और देवर को किया गिरफ्तार
BCCI ने शेयर किया टीम इंडिया की नई जर्सी का वीडियो