भारत को रविवार को आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में ऑस्ट्रेलिया ने हरा दिया। भारत ने 2013 के बाद से कोई भी आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीती है। भारत के पास इस सूखा को खत्म करने का मौक़ा था। लेकिन, भारत के इस सपने को ऑस्ट्रेलिया ने चकनाचूर कर दिया। आस्ट्रेलिया ने यह मैच 209 रनों से जीत लिया।
भारत ने इस मैच में टॉस जीतने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने पहले बैटिंग करते हुए पहली इनिंग में 469 राण बनाये थे जिसके जवाब में टीम इंडिया ने 296 ही रन बना पाई। इसके ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में आठ विकेट पर 270 रन बनाकर पारी घोषित कर दी। इसके बॉस भारत को टेस्ट चैम्पियन बनने के लिए 444 रनों की आवश्यकता थी। भारत ने आस्ट्रेलिया इस विशाल रनों के पहाड़ के सामने 234 रन ही बना पाई। ऐसे कई मौके आये जब भारतीय टीम ने गलतियां पर गलतियां करती रही है। इस मैच में भारतीय टीम की गेंदबाजी बहुत ही खराब रही। भारत ने शुरू में ऑस्ट्रेलिया के तीन विकेट झटकर शुरुआत अच्छी की थी लेकिन उस प्रदर्शन को जारी नहीं रख पाई।
जब ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने विशाल स्कोर रखा तो, उम्मीद की जा रही थी भारत के बल्लेबाज भी रन बनाएंगे। मगर उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों के सामने आत्मसमर्पण कर दिए। न तो इस मैच में विराट कोहली चले और न ही रोहित शर्मा। एक बाद एक भारतीय बल्लेबाज पवेलियन लौटते रहे। भारत की ओर से केवल दो बल्लेबाजों ने 50-50 रन बनाये।
ये भी पढ़ें
अध्यादेश के खिलाफ केजरीवाल ने PM मोदी पर सुनाई कहानी,एक राजा …
क्या नाराज हैं अजित पवार? सुप्रिया ने दी पत्रकारों के सवालों का जवाब, कहा…!
खत्म होगा 10 साल का सूखा, ICC ट्रॉफी जीतने से भारतीय टीम महज इतना दूर