आज भारत समेत दुनियाभर के देशों में 9वां विश्व योग दिवस मनाया जा रहा है। वहीं इस योग दिवस के मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर में स्थित गोरखनाथ मंदिर पहुंचे। सीएम योगी यहां आयोजित होने वाले कार्यक्रम में शिरक्कत कर कई योगासन किए। सीएम ने इस मौके पर सभी प्रदेशवासियों को योग दिवस की बधाई दी।
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि योग केवल इंसान को स्वस्थ शरीर ही नहीं देता है बल्कि स्वस्थ्य दिमाग के लिए भी योग बहुत आवश्यक है। सीएम ने सभी से योग को अपने जीवन का हिस्सा बनाने की अपील भी की है। सीएम योगी ने आगे कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरा विश्व में भारत योग का प्रचार प्रसार कर रहा है। पहले योग को लोग जानते भी नहीं थे, लेकिन आज पूरी दुनिया में योग को लोग तेजी से अपना रहे हैं।
श्री गोरखनाथ मंदिर, गोरखपुर में 09वें 'अंतरराष्ट्रीय योग दिवस' के अवसर पर…@GorakhnathMndr https://t.co/7iZpdwcYvx
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) June 21, 2023
सीएम योगी ने कहा कि योग के फायदों के बारे में आज देश पूरे विश्व को बता रहा है। आमजन से अपील करते हुए सीएम ने कहा कि सभी को योग को अपनी दिनचर्या में जरूर शामिल करना चाहिए। योग भारत की प्राचीन पद्धति है, और इसी प्राचीन पद्धति का आज पूरा विश्व कर रहा है ये हम सभी के लिए गर्व की बात है।
ये भी देखें
पीएम मोदी की स्वागत में न्यूयॉर्क में हडसन नदी पर 250 फीट लंबा बैनर फहराया गया
टाइटैनिक के मलबे को दिखाने गई पनडुब्बी लापता, सवार थे 5 लोग, खतरा मंडराया
फिल्म आदिपुरुष की कमाई में बड़ी गिरावट, जानिए चौथे दिन का कलेक्शन
पांच दिन बाद बदलेगी इन राशियों की किस्मत, बुध देगा नई नौकरी, प्रमोशन और भरपूर पैसा?