24 C
Mumbai
Sunday, November 24, 2024
होमदेश दुनियादुनिया के सबसे रईस एलन मस्क का आज जन्मदिन, जानिए कितनी है...

दुनिया के सबसे रईस एलन मस्क का आज जन्मदिन, जानिए कितनी है नेटवर्थ

ब्लूमबर्ग बिलिनेयर इंडेक्स के मुताबिक उनकी नेटवर्थ 225 अरब डॉलर है और वह दुनिया के सबसे बड़े रईस हैं।

Google News Follow

Related

दुनिया के सबसे बड़े शख्स एलन मस्क का आज जन्मदिन है। उनका जन्म 28 जून 1971 को दक्षिण अफ्रीका में हुआ था। ब्लूमबर्ग बिलिनेयर इंडेक्स के मुताबिक उनकी नेटवर्थ 225 अरब डॉलर है और वह दुनिया के सबसे अमिर व्यक्ति हैं। मस्क की इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली कंपनी टेस्ला दुनिया की सबसे मूल्यवान ऑटो कंपनी है। इसके अलावा भी वह कई कंपनियां चलाते हैं। पिछले साल उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर को खरीदा था। एक वक्त था जब उनकी कंपनी दिवालिया होने के कगार पर खड़ी थी। आज वहीं कंपनी स्पेसएक्स दुनिया की सबसे मूल्यवान कंपनियों में से एक है।

एलन मस्क बचपने से ही प्रतिभाशाली थे। उन्होंने 10 साल की उम्र में ही कंप्यूटर प्रोग्रामिंग सीख ली थी। और महज 12 साल की उम्र में ‘ब्लास्टर’ नामक एक वीडियो गेम डेपलप कर उसे एक अमेरिकन कंपनी को 500 डॉलर में बेच दिया था। 27 साल की उम्र में मस्क ने ‘एक्स डाट काम’ नाम की एक कंपनी बनाई थी। हालांकि उन्हें 1995 में Zip2 नामक टेक कंपनी बनाने के बाद सफलता मिली।

साल 2000 में मस्क ने इसे अपनी ऑनलाइन बैंकिंग कंपनी X.com के साथ मर्जर कर दिया और इसका नाम PayPal कर दिया। पेपल वर्तमान में दुनिया की सबसे कीमती डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म है। इसकी पहुंच 200 से अधिक देशों में है। मस्क के नेतृत्व में, मॉडल एस, मॉडल 3, मॉडल एक्स और मॉडल वाई जैसे अभूतपूर्व इलेक्ट्रिक वाहनों के साथ टेस्ला टिकाऊ परिवहन में एक वैश्विक ताकत बन गया, जिसने दुनिया भर के लोगों का ध्यान खींचा।

स्पेस रीसर्च और इलेक्ट्रिक वाहनों से परे, एलन मस्क की महत्वाकांक्षा पर्यावरणीय स्थिरता से निपटने और न्यूरो साइंस को आगे बढ़ाने तक फैली हुई है। उनकी कंपनी, सोलरसिटी (अब टेस्ला एनर्जी में एकीकृत), सौर ऊर्जा समाधानों पर ध्यान केंद्रित करती है, जिसका लक्ष्य रीन्यूएबल एनर्जी स्रोतों में परिवर्तन में तेजी लाना और जलवायु परिवर्तन से निपटना है। मस्क ने न्यूरालिंक नामक एक न्यूरोटेक्नोलॉजी कंपनी की स्थापना की, जिसका उद्देश्य मानव मस्तिष्क को आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के साथ मिलाना है।

ये भी देखें  

राहुल गांधी के खिलाफ वीडियो शेयर करने पर अमित मालवीय पर केस 

कांवड़ यात्रा, बकरीद को लेकर CM योगी आदित्यनाथ ने दिए सख्‍त निर्देश

बारिश से गिरा अभिनेत्री नूतन के बंगले का एक हिस्सा; बंगला कहाँ था?

मुंबई के एक सोसाइटी में बकरा लाने पर मचा बवाल, लगाए गए जय श्रीराम के नारे

 

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,295फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
195,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें