30 C
Mumbai
Monday, November 25, 2024
होमदेश दुनियाइन पांच राज्यों के नए प्रदेश अध्यक्षों का ऐलान कर सकती है...

इन पांच राज्यों के नए प्रदेश अध्यक्षों का ऐलान कर सकती है बीजेपी

लोकसभा और विधानसभा चुनावों को लेकर बीजेपी ने कमर कस ली है।

Google News Follow

Related

आनेवाले समय में लोकसभा और विधानसभा चुनाव होनेवाले है। इसी चुनावी तैयारियों के बीच अब बीजेपी पांच राज्यों के प्रदेश अध्यक्षों को बदल सकती है। उम्मीद है कि है कि कुछ ही घंटे में बीजेपी इन पांचों राज्यों के नए प्रदेश अध्यक्षों का ऐलान कर सकती है। दरअसल चुनावों की तैयारियों को लेकर कुछ दिन पहले ही पीएम मोदी ने एक अहम बैठक बुलाई थी, जिसमें आगे की रणनीति पर चर्चा हुई। इसी दौरान राज्यों में प्रदेश अध्यक्ष बदलने का फैसला लिया गया।

बता दें कि बीजेपी जिन पांच राज्यों में प्रदेश अध्यक्षों को बदलने जा रही है, उनमें गुजरात, तेलंगाना, पंजाब, मध्य प्रदेश और कर्नाटक शामिल हैं। इन राज्यों में पार्टी नए चेहरों को जिम्मेदारी सौंप सकती है। इसमें किशन रेड्डी को तेलंगाना, सुनील जाखड़ को पंजाब, अस्वथ नारायण या शोभा करंदलाजे में से किसी एक को कर्नाटक का अध्यक्ष बनाया जा सकता है। जबकि मध्य प्रदेश में किसी बड़े चेहरे को जिम्मेदारी दी जा सकती है।

चुनावी राज्य मध्य प्रदेश की बात करें तो यहां बीजेपी सत्ता में बरकरार रहने की तैयारी कर रही है। शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में पार्टी का चुनाव प्रचार भी शुरू हो चुका है और पीएम मोदी भी राज्य का दौरा कर चुके हैं। ऐसे में चुनाव से ठीक पहले पार्टी की जिम्मेदारी एक ऐसे नेता को सौंपी जा सकती है, जो जमीनी स्तर पर काफी मजबूत हो और बूथ लेवल पर पार्टी को मजबूत कर सके।

ये भी देखें 

महिलाओं के लिए नरक बना चीन, सोशल मीडिया पर छलका युवाओं का दर्द

PM आवास के ऊपर ड्रोन की सूचना से मचा हड़कंप, एक्शन में आई SPG

अंडमान और निकोबार भेजे जाएंगे गैंगस्टर, NIA ने गृह मंत्रालय को लिखी चिट्ठी

जब रामायण के ‘रावण’ ने हेमा मालिनी को लगाए थे एक के बाद एक बीस तमाचे!

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,293फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
196,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें