फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के कूटनीतिक सलाहकार इमैनुएल बोने गुरुवार, 6 जुलाई को भारत की एक दिवसीय यात्रा पर आ रहे हैं। दरअसल इमैनुएल बोने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगले हफ्ते होने वाली दो दिवसीय पेरिस यात्रा पर द्विपक्षीय वार्ता को अंतिम रूप देने के लिए आ रहे हैं। इस दौरान मैक्रों के कूटनीतिक सलाहकार एनएसए अजीत डोवल के साथ गंभीर मुद्दों पर बातचीत करेंगे और संभव है कि फ्रांस वापस जाने से पहले पीएम नरेंद्र मोदी के साथ भी उनकी मुलाकात हो।
पीएम मोदी और राष्ट्रपति मैक्रों के बीच 13 जुलाई को होने वाली द्विपक्षीय वार्ता के लिए गुरुवार को मीटिंग होगी और 14 जुलाई को बैस्टिल डे पर गाला शो में हिस्सा लेंगे। भारत और फ्रांस इंडो-पैसेफिक क्षेत्र और आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में समान हितों वाले करीबी सहयोगी हैं। दोनों देशों के बीच गहरे राजनीतिक संबंध हैं।
भारत-फ्रांस के रणनीतिक संबंधों की बात की जाए तो फ्रांस ने डीआरडीओ की ओर से विकसित किए जा रहे भविष्य के डबल इंजन लड़ाकू विमानों के लिए भारत की मदद की पेशकश की है। इसके साथ ही पेरिस ने मैजगॉन डॉकयार्ड्स लिमिटेड (एमडीएल) में अन्य देशों के लिए स्कॉर्पियन पनडुब्बियों का निर्माण करने की भी पेशकश की है। इसके अलावा, फ्रांस ने ‘आत्मनिर्भर भारत’ की यात्रा के तहत भारत में घातक मिसाइलों और गोला-बारूद के निर्माण की भी पेशकश की है।
दोनों देशों के गहरे राजनीतिक संबंध का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि फ्रांस की ओर से भारत के विरोधियों को कोई हथियार नहीं दिए जाते हैं और ना ही उनके साथ मंच साझा किया जाता है। भारत और फ्रांस की ओर से पीएम मोदी की पेरिस यात्रा को ऐतिहासिक बनाने की कोशिशें की जा रही हैं। वहीं, इमैनुएल बोने और अजीत डोवल की मीटिंग में यूरोप के वर्तमान हालात पर चर्चा होने की उम्मीद है।
ये भी देखें
अजित पवार ने कहा साहेब की छाया में काम करने को तैयार हूं, वो हमारे देवता हैं
केदारनाथ मंदिर परिसर में मोबाइल ले जाने पर लग सकती रोक, मंदिर समिति का बड़ा एक्शन
चाचा- भतीजे की लड़ाई चुनाव आयोग पहुंची, अजित पवार ने पार्टी पर थोका अपना दावा
UCC पर RSS नेता का बयान, कहा लागू होने से कोई भी काफिर नहीं कहलाएगा