28 C
Mumbai
Friday, September 20, 2024
होमन्यूज़ अपडेटNCP टूट के बाद पहली बार एक मंच पर दिखेंगे PM मोदी,...

NCP टूट के बाद पहली बार एक मंच पर दिखेंगे PM मोदी, अजित और शरद पवार 

लोकमान्य तिलक स्मारक मंदिर ट्रस्ट द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में पीएम मोदी को सम्मानित किया जाएगा। जबकि शरद पवार मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहेंगे।

Google News Follow

Related

पुणे में एक अगस्त को होने वाले एक कार्यक्रम में अजित पवार और शरद पवार आमने सामने होंगे।एनसीपी टूट के बाद यह पहला मौक़ा होगा जब चाचा भतीजे एक ही मंच पर दिखाई देंगे। इस मौके पर पीएम मोदी को जहां सम्मानित किया जाएगा। वहीं महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, कांग्रेस नेता सुशील कुमार शिंदे और राज्यपाल रमेश बैस भी उपस्थित रहेंगे।

गौरतलब है कि पुणे में एक अगस्त को आयोजित किया जाने वाला समारोह लोकमान्य तिलक स्मारक मंदिर ट्रस्ट द्वारा आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में पीएम मोदी  को सम्मानित किया  जाएगा। जबकि शरद पवार मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहेंगे। ट्रस्ट ने बताया कि पीएम मोदी को लोकमान्य तिलक नेशनल अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। यह सम्मान उन्हें लीडरशिप और जनता में देश भक्ति जागृत करने के लिए दिया जा रहा है।  ट्रस्ट ने आगे बताया कि  पीएम मोदी देश की जनता ने देश भक्ति की भावना को जागृत किया है।  साथ ही उन्होंने  भारत का विश्व स्तर पर सम्मान बढ़ाया है। जिसको देखते हुए  ट्रस्ट ने उन्हें यह सम्मान देने का निर्णय लिया है।
एक आयोजन लोकमान्य तिलक की 103 वीं पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में आयोजित किया जा है। ट्रस्ट द्वारा जारी प्रेस रिलीज में कहा गया है कि इस कार्यक्रम में शरद पवार मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रहेंगे। जबकि पीएम मोदी और शरद पवार इस कार्यक्रम को सम्बोधित करेंगे।  वहीं राज्यपाल रमेश बैस, सीएम एकनाथ शिंदे, उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, उपमुख्यमंत्री अजित पवार, कांग्रेस नेता सुशील कुमार शिंदे भी मौजूद रहेंगे।
 ये भी पढ़ें 
    

 

बृजभूषण सिंह की मुश्किलें बढ़ी, चार्जशीट में पुलिस ने किये हैं कई बड़े खुलासे    

आधी रात को फडणवीस,शिंदे और पवार की बैठक, नतीजे पर बड़ा सस्पेंस! 

अयोध्या मंदिर: रामलला के प्राण प्रतिष्ठा पर दस दिन चलेगा अनुष्ठान 

 

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,379फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
178,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें