अरबपति एलन मस्क की अगुवाई वाली अमेरिका की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी Tesla की कारों को भारत में निर्यात करने का इंतजार काफी लंबे समय से हो रहा है। उम्मीद है कि जल्द ही यह इंतजार जल्द खत्म हो सकता है। दरअसल टेस्ला ने देश में 5,00,000 इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) की वार्षिक क्षमता वाली एक कार फैक्ट्री लगाने के निवेश प्रस्ताव पर केंद्र के साथ चर्चा शुरू कर दी है।
सूत्रों एक मुताबिक भारतीय बाजार में टेस्ला के इलेक्ट्रिक वाहनों की कीमतें 20 लाख रुपये (24,400.66 डॉलर) से शुरू होंगी। वहीं पिछले महीने मस्क ने मोदी से मुलाकात के बाद कहा कि भारत में सौर ऊर्जा, स्थिर बैटरी पैक और इलेक्ट्रिक वाहनों सहित टिकाऊ ऊर्जा भविष्य की मजबूत संभावनाएं हैं। इसके साथ ही मस्क को स्पेसएक्स की स्टारलिंक उपग्रह इंटरनेट सर्विस भी देश में लाने की उम्मीद है।
बता दें कि पिछले साल, भारत सरकार द्वारा कारों पर कम आयात टैक्स की मांग करने वाले टेस्ला के अनुरोध पर सहमत होने से इनकार करने के बाद बातचीत रुक गई। भारत चाहता था कि टेस्ला स्थानीय स्तर पर वाहनों का निर्माण करे, लेकिन कंपनी ने कहा कि वह पहले अपनी कारों का निर्यात करना चाहती थी ताकि वह अपने कारों की मांग का आकलन कर सके।
टेस्ला और भारत के वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के बीत बातचीत शुरू हो चुकी है और भारत सरकार समान अवसर बनाए रखते हुए एक अच्छी डील करने की उम्मीद में है। अगर यह योजना कामयाब रही तो यह मोदी सरकार के मेक इन इंडिया अभियान को काफी बढ़ावा देगी। आपको बता दें कि टेस्ला के लिए चीन काफी बड़ा बाजार है और अब अमेरिकी कंपनी की नजर भारतीय बाजार पर है।
ये भी देखें
पेरिस के एयरपोर्ट पर पीएम मोदी का जोरदार स्वागत, बैस्टिल दिवस परेड में होंगे शामिल
दिल्लीवालों को सताने लगा यमुना नदी का रौद्र रूप, लालकिले तक पहुंचा बाढ़ का पानी
ओएमजी 2 को सेंसर बोर्ड ने नहीं दिया ग्रीन सिग्नल, रिव्यू कमेटी के पास भेजी गई फिल्म