24 C
Mumbai
Monday, November 25, 2024
होमन्यूज़ अपडेट250 लड़कियों के दर्द को बयां करती फिल्म 'अजमेर 92' का ट्रेलर...

250 लड़कियों के दर्द को बयां करती फिल्म ‘अजमेर 92’ का ट्रेलर हुआ रिलीज

फिल्म 21 जुलाई 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Google News Follow

Related

फिल्म ‘अजमेर 92’ के ट्रेलर का इंतजार फैंस को बेसब्री से था। इस फिल्म को सत्य घटना से प्रेरित बताया जा रहा है।  इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। ट्रेलर में दिखाया गया है कि किस तरह से महिलाओं के साथ अजमेर में दुर्व्यवहार और अत्याचार होता गया लेकिन पुलिस-प्रशासन को भनक तक नहीं लगती।

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया है। इस ट्रेलर में साल 1992 में राजस्थान में कई सारी महिलाओं के साथ हुए अत्याचार की कहानी दिखाई गई है। जिसमें 250 से ज्यादा मासूम लड़कियों को हवस का शिकार बनाया गया था और बदनामी व ब्लैकमेल के डर से इनमें से अधिकतर लड़कियों ने या तो शहर छोड़ दी या फिर दुनिया।

ट्रेलर को शेयर करते हुए तरण आदर्श ने कैप्शन में लिखा- रिलायंस एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी फिल्म अजमेर 92 का ट्रेलर रिलीज किया गया है। ये फिल्म 21 जुलाई, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। ट्रेलर पर लोगों की प्रतिक्रिया भी आ रही हैं।

ट्रेलर में देखने मिल रहा है कि कैसे लड़कियों की आपत्तिजनक तस्वीरों के जरिए उन्हें ब्लैकमेल किया जाता था और उनका रेप किया जाता था। उस दौर में बदमाश बेखौफ थे और इस तरह के कुकर्म को अंजाम देने में जरा भी नहीं हिचकते थे। 2 मिनट 45 सेकेंड के ट्रेलर में लड़कियों के दर्द को बखूबी बयां किया गया है।

इस पूरी घटना को पत्रकार नरैट करता है कि साल 1992 में अजमेर में क्या हुआ था। फिर लड़कियों की मौत पर राजनीति और पुलिस की ढीली कार्रवाई को देखते हुए पत्रकार खुद ही इस मामले की जांच करना शुरू करता है। जांच के दौरान पत्रकार को पता चलता है कि 250 लड़कियों का ऐसे ही रेप हुआ है।

अजमेर 92 फिल्म को पुष्पेंद्र सिंह के द्वारा डायरेक्ट किया गया है। उमेश कुमार तिवारी के द्वारा फिल्म को प्रोड्यूस किया गया। फिल्म में करण वर्मा, सुमित सिंह, विजेंद्र काला, जरीना वहाब, सयाजी शिंदे और मनोज जोशी फिल्में अलग-अलग किरदार निभा रहे हैं।

ये भी देखें 

यूपी ATS के घेरे में सीमा हैदर, पाक जासूस होने का शक

पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर का बयान कहा ‘मुझे धीरेंद्र शास्त्री अच्छे लगते हैं’

केदारनाथ मंदिर प्रांगण में मोबाइल फोन पर लगा बैन, मंदिर समिति ने लगाया प्रतिबंध

हाथरस के मोहल्ले में लगी शिलापट्ट पर पर लिखा- नेता वोट मांगने न आएं!

 

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,293फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
196,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें