सिंचाई घोटाला मामले में भाजपा द्वारा अजित पवार को बदनाम करने के बाद भी बदलते राजनीतिक हालात में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) ने स्वागत बोर्ड पर अजित पवार के बगल में देवेंद्र फडणवीस की तस्वीर लगाकर यह संदेश दे दिया है कि दोनों नेता एक साथ हैं|एनसीपी ने नागपुर के छत्रपति चौक पर बड़ा स्वागत बोर्ड लगाया है| वह इस वक्त हर किसी का ध्यान खींच रहे हैं। वाशिम जिला परिषद के अध्यक्ष द्वारा स्थापित पट्टिका में उपमुख्यमंत्री अजित पवार और देवेंद्र फडणवीस की एक तस्वीर है। सिंचाई घोटाला मामले में भाजपा ने सबसे ज्यादा बदनामी अजित पवार की की थी|
देवेन्द्र फडणवीस के मुख्यमंत्रित्व काल में हर साल नागपुर में शीतकालीन सत्र के दौरान इस मामले में केस दर्ज किया जाता था। उस समय विपक्षी दल में शामिल अजित पवार असमंजस में पड़ गए थे|एनसीपी का आरोप था कि भाजपा सिंचाई घोटाले का इस्तेमाल राजनीतिक मकसद के लिए कर रही है, लेकिन कहते हैं कि राजनीति में कोई किसी का स्थाई दोस्त या दुश्मन नहीं होता| भाजपा और एनसीपी के साथ भी यही हुआ|अजित पवार का गुट अलग होकर शिंदे-फडणवीस सरकार में शामिल हो गया|अजित पवार, देवेन्द्र फड़णवीस के साथ उपमुख्यमंत्री बने। इसलिए पूर्व राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी अब राजनीतिक मित्र बन गए। इसकी झलक एनसीपी द्वारा लगाए गए बोर्ड से देखी जा सकती है|
धुले में शरद पवार को झटका; प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल गोटे एनसीपी से बाहर