कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा बुधवार को लोकसभा में दिए गए भाषण के कुछ शब्दों को संसदीय कार्यवाही से हटा दिया गया है। राहुल गांधी ने इस दौरान पीएम मोदी को टारगेट करते हुए उन पर हमला बोला था। अब उस दौरान राहुल गांधी के कुछ ऐसे शब्द जिन्हें बाद में संसद की कार्यवाही से हटा दिया गया। जिसमें भारत माता और हिंदुस्तान से जुड़ी बातों का जिक्र किया गया है।
इसके अलावा राहुल गांधी ने हत्या, देशद्रोही जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया था। बताया जा रहा है कि कुछ शब्दों पर आपत्ति जताये जाने के बाद यह कार्रवाई की गई। जिसके बाद देर रात राहुल गांधी के भाषण से कई शब्दों को हटाने का नोटिस जारी किया गया। इस दौरान राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर निजी टिप्पणी की थी। साथ अन्य आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया था। उसे कार्यवाही से हटा दिया गया।
कांग्रेस ने इस कार्रवाई पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के सामने उठाने की बात कही है। पार्टी का कहना है कि राहुल गांधी के भाषण में ऐसा कुछ भी आपत्तिजनक शब्द नहीं है जिसे संसदीय कार्यवाही से हटाया जाए। बता दें कि अविश्वास प्रस्ताव चर्चा के दौरान राहुल गांधी ने आधे घंटे तक भाषण दिया। शुरू में उन्होंने अपनी भारत जोड़ो यात्रा का जिक्र किया। लेकिन भाड़ में आक्रामक होकर राहुल गांधी मणिपुर हिंदुस्तान की हत्या की गई. भारत माता की हत्या की गई जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया।
ये भी पढ़ें
कभी गले तो कभी आंख मारी, राहुल गांधी ने सदन में किया फ्लाई किस
मणिपुर हिंसा की अमित शाह ने बताई वजह,कोर्ट का फैसला आग में घी