भारत के 77 वें स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी मणिपुर हिंसा पर भी लाल किले से अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि अब मणिपुर में शांति है। उन्होंने कहा कि पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर में शांति है। साथ ही उन्होंने कहा कि शांति से समस्या का हल निकाला जा सकता है।
पीएम मोदी ने लाल किले से कहा कि “खासकर मणिपुर में जो हिंसा का दौर चला,जिसमें कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी। माता बहनों के सम्मान के साथ खिलवाड़ किया गया। देश मणिपुर के साथ खड़ा है।” पीएम मोदी ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार लगातार मणिपुर की समस्याओं को सुलझाने के लिए काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि देश मणिपुर के साथ खड़ा है और समस्या का समाधान शांति से ही मिलता है। पीएम मोदी ने कहा कि मणिपुर में कुछ समय से शांति बनाये रखे हैं। उसको आगे बढ़ाए।
बता दें कि मानसून सत्र में मणिपुर में हुई हिंसा पर विपक्ष ने संसद को चलने नहीं दिया। विपक्ष लगातार संसद में पीएम मोदी के बयान की मांग कर रहा था। विपक्ष ने मोदी सरकार के लिए अविश्वास प्रस्ताव लेकर आया था। कहा जाता है कि विपक्ष केंद्र सरकार के साथ जो अविश्वास प्रस्ताव लाया था। वह पीएम मोदी बयान को लेकर ही लाया गया था। मानसून सत्र शुरू में ही पीएम मोदी ने मणिपुर में महिलाओं के साथ हुई घटना की निंदा की थी और दोषियों पर करने की भी बात कही थी।
ये भी पढ़ें
क्या है “विश्वकर्मा योजना”, जिसका PM मोदी ने लाल किले से किया ऐलान