29 C
Mumbai
Saturday, November 23, 2024
होमदेश दुनियाअब भारत का वार! कनाडा के राजनयिक को देश छोड़ने का आदेश,...

अब भारत का वार! कनाडा के राजनयिक को देश छोड़ने का आदेश, राजदूत तलब   

कनाडा द्वारा निज्जर हत्या के मामले में भारत के एक शीर्ष राजनयिक पवन कुमार को निष्कासित किये जाने पर भारत ने भी जबरदस्त पलटवार किया है।

Google News Follow

Related

खालिस्तानी समर्थक हरदीप सिंह निज्जर की हत्या को लेकर भारत और कनाडा में ठन गई है। कनाडा द्वारा निज्जर हत्या के मामले में भारत के एक शीर्ष राजनयिक पवन कुमार को निष्कासित किये जाने पर भारत ने भी जबरदस्त पलटवार किया है। भारत ने भी एक सीनियर राजनयिक को पांच दिन के अंदर भारत छोड़ने को कहा है। इसके अलावा भारत कनाडा के राजदूत को भी तलब किया है।

बता दें कि, कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रुडो ने खालिस्तानी आतंकी निज्जर की हत्या में भारत का हाथ होने का दावा किया है। जिस पर भारत ने कनाडा के दावे को नकारते हुए कहा है कि पीएम ट्रुडो का बयान पूरी तरह से भ्रामक और वास्तविकता से इसका कोई संबंध नहीं है।

दरअसल, पीएम जस्टिन ट्रुडो ने कनाडाई संसद में दावा किया है कि खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारत से तार जुड़ा हुआ है। साथ ही कनाडा के विदेश मंत्री मेलानी जोली ने भी कहा है कि खालिस्तानी आतंकी निज्जर की हत्या में अगर भारत का हाथ है तो यह दोनों देशों के साथ व्यवहार करने के सबसे बुनियादी नियम का उललंघन होगा।
गौरतलब है कि, जी20 शिखर सम्मेलन से इतर पीएम मोदी ने कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रुडो से मुलाक़ात की थी और  कनाडा में जारी भारत विरोधी गतिविधियों पर आपत्ति जताई थी। इस दौरान भी कनाडा के पीएम ट्रुडो ने कहा था कि हमारे यहां  विरोध प्रदर्शन की आजादी है। अगर भारत के खिलाफ ऐसी कोई भी गतिविधि होगी उसे रोकने का प्रयास किया जाएगा।

बता दें कि, इसी साल खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की ब्रिटेन में दो अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस हत्या के मामले में कनाडा की सुरक्षा एजेंसियों ने भारत पर आरोप लगाया था। जबकि भारत ने इस हत्या में किसी भी तरह का हाथ होने से इंकार कर दिया है।

 

ये भी पढ़ें  

 

पाकिस्तान: महंगाई ने तोड़ा 50 साल का रिकॉर्ड   

निज्जर की हत्या पर कनाडा के दावे पर, भारत का PM ट्रुडो को मुंह तोड़ जवाब     

अमेरिकी F-35 फाइटर जेट लापता, पायलट ने पैराशूट की मदद से बचाई जान​ !

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,295फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
194,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें