खालिस्तान आतंकी हरदीप सिंह निज्जर का विवाद इतना बढ़ गया है कि आनंद महिंद्रा ने कनाडा में अपनी फैक्ट्री बंद करने का ऐलान कर दिया। महिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनी ने गुरूवार को कहा कि उसकी कनाडा स्थित सब्सिडियरी कम्पनी रेसन एयरोस्पेस ने अपना संचालन बंद कर दिया है। बता दें कि महिंद्रा एंड महिंद्रा की उस कंपनी ने 11.18 प्रतिशत हिस्सेदारी है।
महिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनी ने कनाडा भारत विवाद के बाद बड़ा कदम उठाया है। महिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनी ने गुरुवार को बताया कि रेसन को कार्पोरेशन कनाडा से 20 सितंबर 2023 को अपना कामकाज बंद करने जरुरी दस्तावेज मिल गए हैं। इस बारे में कंपनी को जानकारी दे दी गई है। कंपनी का कहना है कि इसके बाद से रेसन ने अपना संचालन बंद कर दिया है। वह 20 सितंबर 2023 से कंपनी की सहयोगी नहीं है।
बता दें कि पिछले दिनों कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रुडो ने ने दावा किया था कि खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारत का हाथ है। इसके साथ ही कनाडा सरकार ने भारतीय अधिकारियों को देश छोड़ने का भी आदेश दिया था। जिस पर भारत ने भी पलटवार करते हुए कनाडा के भी राजनयिक को भारत छोड़ने को कहा था। इसके बाद से विदेश मंत्रालय ने भी भारतीय नागरिकों को आगाह किया था कि जहां भारत विरोधी गतिविधियां जारी है वहां न जाएं।
ये भी पढ़ें
अलौकिक है आदि शंकराचार्य की 108 फीट की ऊंची प्रतिमा “स्टेच्यू ऑफ़ वननेस”
विदेश जाने के बजाय आनंद विहार रेलवे पर राहुल गांधी का “राजनीति सैर”
भारत-कनाडा तनाव के बीच खालिस्तानी सुक्खा की हत्या, इस गैंग ने ली जिम्मेदारी