एशियन गेम्स में भारत की झोली में बुधवार को एक और गोल्ड आया। जैवलिन थ्रो में नीरज चोपड़ा ने 88. 88 मीटर भाला फेंककर गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया। वहीं,किशोर जेना ने 87. 54 मीटर भला फेंककर सिल्वर जीता। ऐसे पहली बार है जब जैवलिन थ्रो में भारत को एक साथ दो मेडल मिले। कहा जा सकता है कि गोल्ड और सिल्वर जीतकर नीरज चोपड़ा और किशोर जेना ने इतिहास रच दिया है।
गौरतलब है कि चीन के हांगझोउ में चल रही प्रतियोगिता में जैवलिन थ्रो इवेंट विवादों में है। कहा जा रहा है कि चीन नीरज चोपड़ा को रोकने के लिए कई चाल चली। लेकिन नीरज चोपड़ा के आगे उसकी एक नहीं चली। नीरज भला फेंक प्रतियोगिता में 88. 88 मीटर भाला फेंक कर गोल्ड मेडल जीता। इस दौरान कोई दूसरा खिलाड़ी इतनी दूर भला नहीं फेंक पाया। जबकि दूसरे नंबर पर भारत के ही किशोर जेना ने जैवलिन थ्रो में 87.54 मीटर में सिल्वर जीता।
नीरज चोपड़ा ने पहला थ्रो 85 किलोमीटर दूर फेंका। मगर एशियन गेम्स की वेबसाइट पर इसे अपडेट नहीं किया गया। साथ ही टेक्नीकल प्रॉब्लम की वजह से इसे कुछ समय के लिए रोक दिया गया। बाद में बताया गया कि माप संबंधी गड़बड़ी आने की वजह से इसे रोका गया था। नीरज चोपड़ा को रीटेक के लिए कहा गया। जहां नीरज ने गोल्ड थ्रो फेंककर भारत की झोली नमन एक और गोल्ड मेडल डाला।
ये भी पढ़ें
दिल्ली शराब घोटाला मामला: पूछताछ के बाद आप नेता संजय सिंह गिरफ्तार
सट्टेबाज चंद्राकर की शादी में नाचकर फंसे रणबीर कपूर, ED ने भेजा समन
लैंड फॉर जॉब मामला: लालू, राबड़ी और तेजस्वी यादव को बड़ी राहत, मिली जमानत
शराब घोटाले में कैसे आया AAP नेता संजय सिंह का नाम, ED का क्या है दावा?