जांच एजेंसी (NIA) ने प्रतिबंधित संगठन पीएफआई (PFI) के खिलाफ कार्रवाई करते हुए देशभर में कई ठिकानों पर छापेमारी की गई। यह छापेमारी उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान और दिल्ली में जारी है। बता दें कि पीएफआई संगठन को सरकार ने पिछले साल ही बैन कर दिया था। यह कार्रवाई बुधवार को की गई है। इस मामले में कुछ लोगों को हिरासत में लिए जाने की भी खबर है।
बताया जा रहा है कि यह कार्रवाई केस नंबर 31 / 2022 के तहत की गई है। यह मामला पीएफआई के नेताओं ,सदस्यों के हिंसक कार्यों और गैरकानूनी गतिविधियों में शामिल होने से जुड़ा हुआ है। आरोप है कि इस मामले से जुड़े सभी आरोपी पटना के फुलवारी शरीफ इलाके में हिंसक और गैरकानूनी गतिविधियों में शामिल होने के लिए एकत्रित हुए थे। यह कार्रवाई दिल्ली के थाना हौज काजी इलाके के बल्ली मारान, राजस्थान के टोंक सहित कई स्थानों पर रेड जारी है। जबकि तमिलनाडु के मदुरै, उत्तर प्रदेश के बाराबंकी, लखनऊ, बारायच, सीतापुर और हरदोई में एनआईए एक्शन में है।
वहीं, मुंबई में ठाणे, नवी मुंबई और महाराष्ट्र के कई जिलों में भी कार्रवाई की जा रही है। बताया जा रहा है कि एनआईए की टीम अब्दुल वाहिद शेख के विक्रोली स्थित आवास के साथ ही भिवंडी और मुंब्रा में भी तलाशी ले रही है। इस मामले में एनआईए के ने पीएफआई के लिए धन उगाही और अन्य गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में अलग अलग स्थानों से लगभग दस लोगों को हिरासत में लिया गया है। बता दें कि रविवार को तिरुवनंतपुरम हवाई अड्डे पर पीएफआई के एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया था।
ये भी पढ़ें
… तो इसलिए विधानसभा चुनावों में BJP ने केंद्रीय मंत्रियों और सांसदों पर चला दांव!
कांग्रेस ने इजरायल पर क्यों लिया यू टर्न? पार्टी के लिए देश से बड़ा वोट बैंक!
भारत का एक और दुश्मन ढेर: पठानकोट हमले का मास्टर माइंड लतीफ की हत्या