उत्तराखंड के उत्तरकाशी की सिलक्यारा टनल में फंसे 41 मजदूरों को बाहर निकालने के लिए सरकार युद्ध स्तर पर काम कर रही है। इसी कड़ी में सोमवार को देर शाम सरकार ने पहली बार टनल में फंसे मजदूरों को ठोस खाना खिचड़ी पहुंचाई गई। साथ इंडोस्कोपिक कैमरे के जरिये मजदूरों के हालत को भी देखने की कोशिश की गई। बचाव कर्मियों ने टनल के अंदर की वीडियो रिकॉर्डिंग किया। इसकी तस्वीर भी सामने आई है।
बताया जा रहा है कि खिचड़ी भेजने के बाद इंडोस्कोपिक कैमरे से अंदर की रिकॉडिंग गई। टनल में फंसे 41 मजदूरों को छह इंच की पाइप के जरिये खिचड़ी पहुंचाई गई है। इसके बाद मंगलवार को इसी पाइप के सहारे इंडोस्कोपिक कैमरे को भेजा गया और 41 मजदूरों के सकुशल होने का पहला वीडियो जारी किया गया। बचाव कर्मियों ने मजदूरों तक पहुंचने के लिए एक फ्लेक्सी कैमरे का इस्तेमाल किया। उसमें लगा तार पाइप के सहारे मुड़ सकता था वीडियो रिकार्ड कर सका।
बचाव अधिकारियों के अनुसार, मजदूरों से संवाद स्थापित करने के लिए पाइप के सहारे वॉकी टॉकी और दो चार्जर भेजा गया है। मजदूरों को निकालने के लिए कई स्तरों पर प्रयास किया जा रहा है। सुरंग के बाहर से मजदूरों तक पहुंचने के लिए विकल्प के तौर खुदाई की जा रही है। इसके अलावा अमेरिकन आगर मशीन को दोबारा से ठीक कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि दिल्ली से आये इंजीनियरों ने इसके कलपुर्जे को बदल दिया है।
ये भी पढ़ें
“हमास ने इजरायल पर हमला नहीं किया, ये हमला…”; फिलिस्तीन का बड़ा दावा, कहा..!
उत्तरकाशी: सुरंग में फंसे 41 मजदूरों को बचाने अब पहाड़ को काटने का काम शुरू
मराठा आरक्षण: “वो कह रहे हैं कि वो मराठों को आरक्षण नहीं मिलने देंगे”, मनोज जरांगे ?