28.3 C
Mumbai
Monday, April 21, 2025
होमबिजनेसमुकेश अंबानी ने PM Modi की तारीफ़, कहा,जब बोलते हैं सब सुनते...

मुकेश अंबानी ने PM Modi की तारीफ़, कहा,जब बोलते हैं सब सुनते हैं…  

गुजरात वाइब्रेंट शिखर समिट में पीएम नरेंद्र मोदी , गौतम  अडानी  शामिल हुए     

Google News Follow

Related

उद्योगपति मुकेश अंबानी ने पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफ़ की है। गुजरात वाइब्रेंट शिखर समिट में शामिल होने पहुंचे मुकेश अंबानी ने कहा कि नरेंद्र मोदी भारत के सबसे सफल प्रधानमंत्री हैं। उन्होंने कहा कि जब पीएम मोदी बोलते हैं, तो पूरी दुनिया उन्हें सुनती है। इस दौरान मुकेश अंबानी ने गुजरात में 10 साल तक लगातार निवेश करने की बात कही और गुजरात को कर्मभूमि तथा जन्म भूमि भी बताया। उन्होंने कहा कि मुझे गुजराती होने पर गर्व है।

मुकेश अंबानी ने कहा कि यह आयोजन पिछले 20 सालों से चल रहा है। ऐसा कोई आयोजन नहीं है जो निरंतर चले। वाइब्रेंट गुजरात समिट लगातार मजबूत हो रहा है। यह पीएम मोदी के विजन की देन है। बता दें कि बाइब्रेंट गुजरात नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री रहते शुरू किया था। इसके बाद देश लगभग सभी राज्यों में ऐसे आयोजन शुरू किये गए। इसमें उत्तर प्रदेश, वेस्ट बंगाल, राजस्थान सहित कई राज्यों में आयोजन कर निवेश के लिए उद्योगपतियों को आमंत्रित किया जाता है। इस समिट में नरेंद्र मोदी भी पहुंचे।

इस दौरान मुकेश अंबानी ने कहा कि रिलायंस कंपनी हमेशा गुजराती कंपनी रहेगी। उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया कहती है कि “मोदी है तो मुमकिन।” मुकेश अंबानी ने कहा कि रिलायंस ने पिछले दस में देश भर 12 लाख करोड़ रुपये का निवेश किया है। इसमें से एक तिहाई राशि  केवल गुजरात में  निवेश किया गया।

वहीं, गौतम अडानी ने गुजरात वाइब्रेंट शिखर समिट में कहा कि वे 5 साल में 2 लाख करोड़ रुपये का निवेश करेंगे। इसमें एक ग्रीन एनर्जी पार्क भी शामिल है जिसके बारे में उन्होंने कहा कि इसे अंतरिक्ष से भी देखा जा सकता है। उन्होंने कहा कि इस दौराम एक लाख नौकरियों का भी सृजन होगा। इसके अलावा टाटा भी गुजरात के धोलेरा में सेमीकंडक्टर कारखाने लगाएगा।

ये भी पढ़ें                          

 

अयोध्या​ राम मंदिर​ निर्माण में नहीं प्रयोग हुए हैं लोहे और सीमेंट !

पर्यटन प्रभावित होने पर मालदीव ने ​भारतीयों से ​मांगी माफी​ !

भारतीय पर्यटकों के बहिष्कार से संकट में मालदीव की अर्थव्यवस्था?

Maruti Suzuki: ‘यह’ है भारत में सबसे सस्ती कार;​ कीमत 4 लाख से कम है​!

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,131फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
243,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें