शुरुआत में कम रिस्पॉन्स मिलने के बाद मीनाक्षी लेखी ने एक बार फिर ‘भारत माता की जय’ का ऐलान किया। लेकिन तब भी बहुत कम प्रतिक्रिया मिली| साथ ही उनके बायीं ओर बैठे लोगों की प्रतिक्रिया भी कम थी| उन्होंने उस वक्त एक महिला को संबोधित करते हुए कहा, पीली साड़ी पहनने वाली महिला को खड़ा होना चाहिए| इधर-उधर मत देखो. मैं आप से बात कर रहा हूँ। मैं आपसे सीधा पूछता हूं, क्या भारत आपकी मां नहीं है? यह रवैया क्यों?
यह सवाल पूछे जाने पर भी संबंधित महिला ने ‘भारत माता की जय’ का उद्घोष करने से इनकार कर दिया| नाराज मीनाक्षी लेखी ने उन्हें वहां से चले जाने को कहा|उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि तुम्हें यहां से चले जाना चाहिए।जिन्हें देश पर गर्व नहीं है, जिन्हें भारत के बारे में बात करने में शर्म आती है,उन्हें युवा सम्मेलन में भाग लेने की जरूरत नहीं है।