दिल्ली शराब नीति घोटाला मामले में भारत राष्ट्र समिति की नेता विधायक के.कविता को ईडी के बाद अब सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया है। ऐसे में के कविता की मुश्किलें बढ़ने की आशंका है|के.कविता को ईडी ने 15 मार्च को गिरफ्तार किया था| तब से वह जेल में है और अदालत उसकी हिरासत दो बार बढ़ा चुकी है|इसके बाद आज (11 अप्रैल) को सीबीआई ने के कविता को तिहाड़ जेल से हिरासत में लिया है|
दिल्ली शराब नीति घोटाला मामले में के कविता से सीबीआई पूछताछ करेगी। कोर्ट द्वारा सीबीआई जांच की अनुमति दिए जाने के बाद आज विधायक के कविता को सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया|के.कविता पर दिल्ली शराब नीति घोटाला मामले में आम आदमी पार्टी के नेताओं के साथ 100 करोड़ रुपये की डील करने का आरोप है।
कुछ दिन पहले ईडी ने के कविता के हैदराबाद स्थित आवास पर छापेमारी की थी| इस बार ईडी की ओर से सफाई दी गई कि पूछताछ में ठीक से जवाब नहीं देने के कारण उन्हें गिरफ्तार किया गया है| इस बीच दिल्ली शराब नीति घोटाला मामले में आम आदमी पार्टी के नेता मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है| कुछ महीने पहले दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को भी गिरफ्तार किया गया था| वे भी फिलहाल जेल में हैं|
कौन हैं के.कविता?: के.कविता तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव की बेटी हैं। वह भारत राष्ट्र समिति की नेता भी हैं और वर्तमान में विधायक हैं। के कविता 2014 में सक्रिय राजनीति में आईं| उन्होंने 2014 में लोकसभा चुनाव भी लड़ा था|
यह भी पढ़ें-
सूचना के अधिकार के तहत चुनावी बांड की जानकारी देने से एसबीआई का इनकार ?