लोकसभा चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार अपने निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी पहुंचे। मोदी ने अपने भाषण के दौरान एक बड़ा ऐलान किया है| उन्होंने पीएम किसान योजना की 17वीं किस्त के करीब 20 हजार करोड़ रुपये लाभार्थी किसानों के खातों में जमा करने की प्रक्रिया शुरू करने का ऐलान किया| इसलिए देशभर में इस योजना से जुड़े 9 करोड़ 26 लाख किसानों के खाते में 2-2 हजार रुपये जमा किए जा चुके हैं|
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकसभा क्षेत्र वाराणसी में आज पीएम किसान योजना को लेकर बड़ा ऐलान किया गया| इसकी घोषणा खुद प्रधानमंत्री ने की है और इसके मुताबिक पीएम किसान योजना के जरिए किसानों को मिलने वाली धनराशि की 17वीं किस्त जारी कर दी गई है। इस योजना के अनुसार प्रत्येक लाभार्थी किसान के खाते में सीधे दो-दो हजार रुपये जमा किये गये। आज 9 करोड़ 26 लाख किसानों के खाते में यह राशि जमा की गई है।
ऐसे में साफ है कि वह करीब 20 हजार करोड़ के घर में रहने जा रही हैं। इस योजना की घोषणा 2019 में की गई थी। इसके मुताबिक केंद्र सरकार देश के किसानों के खाते में हर साल 6 हजार रुपये जमा करेगी| यह पैसा साल में तीन किस्तों में इस तरह जमा किया जाएगा कि हर चार महीने में एक किस्त दो हजार रुपये की होगी|
स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को प्रमाण पत्र वितरित: इस बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम किसान योजना की धनराशि जारी करने के बाद स्वयं सहायता समूहों की 30,000 से अधिक महिलाओं को प्रमाण पत्र वितरित किए।उन्होंने कहा, चुनाव जीतने के बाद आज मैं पहली बार वाराणसी आया हूं। भारत में हुए चुनाव में देश के 64 करोड़ से ज्यादा लोगों ने मतदान किया है|
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया में इससे बड़ा कोई चुनाव नहीं है जहां इतनी बड़ी संख्या में लोग मतदान में हिस्सा लेते हों| मैं G7 सम्मेलन के लिए इटली गया था| अगर सभी G7 देशों के वोटरों को मिला दिया जाए तो भी भारत में वोटरों की संख्या उनसे डेढ़ गुना ज्यादा है|
मोदी ने इस समय कहा कि यूरोपीय संघ के सभी मतदाताओं को मिला दिया जाए तो भी भारतीय मतदाताओं की संख्या उनसे ढाई गुना ज्यादा है| इस चुनाव में 31 करोड़ से ज्यादा महिलाओं ने हिस्सा लिया है| दुनिया में सबसे ज्यादा महिला मतदाता एक देश में हैं। यह लगभग अमेरिका की पूरी आबादी के बराबर है। सरकार बनते ही किसानों और गरीबों से जुड़े फैसले लिए गए। गरीबों के लिए 3 करोड़ नए घर, पीएम किसान निधि जारी होने से करोड़ों भारतीयों को मदद मिलेगी।
यह भी पढ़ें-
माँ हीराबेन की 100वीं जन्मदिन पर पीएम मोदी ने शेयर की भावनात्मक ब्लॉग!