डोनाल्ड ट्रंप पर स्नाइपर से हुए हमले के बाद अमेरिका में भय का माहौल बना हुआ है। एक तरफ अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन सरकार को विरोधियों ने घेरना शुरू कर दिया है। दूसरी तरफ अमेरिका के सेलेब्रिटीज और पब्लिक फिगर अमेरिका की सुरक्षा व्यवस्था पर प्रश्न चिन्ह उठाये जा रहें है।
हालांकि हमले के बाद ही ट्रंप के सरकारी सुरक्षाकर्मियों ने हमलावर को मौत के घाट उतार दिया, फिर भी उनकी देरी और कमजोरी की वजह से यह हमला होने की बातें उठ रही है। इस बीच दुनिया के सबसे अमीर उद्योगपति और मशहूर इंजीनियर एलोन मस्क भी खुलकर डोनाल्ड ट्रंप के समर्थन में आगे आए है।
इस हमले के दौरान गोली डोनाल्ड ट्रंप के दाहिने कान को छेदकर गई थी, जिसके बाद उनका चेहरा खून से लथपथ हुआ। एलोन मस्क ने तुरंत ही इस खून से लथपथ डोनाल्ड ट्रंप के चेहरे की फोटो अपने एक्स‘ अकाउंट से पोस्ट की, जिसे यूजर्स ने लाखों की संख्या में लाइक और रि-पोस्ट किया है।
— Elon Musk (@elonmusk) July 13, 2024
इस हमले के बाद से एलोन मस्क ने डोनाल्ड ट्रंप की हिम्मत को यह भी कह दिया है की, “पिछली बार अमेरिका के पास इतना दमदार उम्मीदवार थियोडोर रूज़वेल्ट था” अर्थात वो कहना चाहते है की हमले के दौरान भी डोनाल्ड ट्रंप ने मजबूती दिखाई और थियोडोर रुजवेल्ट के बाद अमेरिका के राष्ट्रपति पद की दावेदारी में ट्रंप के अलावा कोई नहीं है।
Last time America had a candidate this tough was Theodore Roosevelt
— Elon Musk (@elonmusk) July 13, 2024
इसके बाद उन्होंने लगातार ट्रंप से जुड़े और उनके समर्थन में ट्वीट्स किए है या फिर ट्वीट्स को रिपोस्ट किया है। इराक में स्नाइपर के तौर पर काम कर चुके पूर्व अमेरिकी सैनिक ब्लैक हॉल का एक ट्वीट भी एलोन ने शेयर किया है जिसमें उन्होंने सीक्रेट सर्विस और सुरक्षाकर्मियों की दिखाई अक्षमता को उजागर किया है। दौरान ‘ह्यूमन इवेंट्स’ के एडिटर जैक पोसो को कोट ट्वीट करते हुए उन्होंने अमेरिका के सिक्रेट सर्विस को निशाना बाटे हुए लिखा है की, “चाहे जानबूझकर करवाया हमला हो या सीक्रिट सर्विस की अक्षमता सीक्रेट सर्विस के नेतृत्व को इस्तीफा देना चाहिए।” जिस पर अभी सीक्रेट सर्विस ने कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है।
यह भी पढ़े: