29 C
Mumbai
Thursday, September 19, 2024
होमदेश दुनियामौसम विभाग: महाराष्ट्र सहित 16 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट; दिल्ली...

मौसम विभाग: महाराष्ट्र सहित 16 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट; दिल्ली को डुबोया!

मध्य प्रदेश में इस मानसून में अब तक 50 प्रतिशत बारिश हुई है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने महाराष्ट्र सहित 16 राज्यों में गुरुवार को भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।  

Google News Follow

Related

देश के विभिन्न क्षेत्रों सहित पूर्वोत्तर के राज्यों में जमकर मानसून की बारिश हो रही है। वही दूसरी ओर दिल्ली से सटे नोएडा, गाजियाबाद व अन्य इलाकों में देर शाम झमाझम बारिश के बाद सड़कों पर पानी भर गया और कई जगह जलभराव की गंभीर समस्या उत्पन्न हुई। इसके साथ झारखंड में बिजली गिरने से अब तक 10 लोगों की मौत हो गई। मध्य प्रदेश में इस मानसून में अब तक 50 प्रतिशत बारिश हुई है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने महाराष्ट्र सहित 16 राज्यों में गुरुवार को भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।  

मौसम विभाग ने पहली अगस्त को महाराष्ट्र और 16 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर, हिमाचल, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, उड़ीसा, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, गोवा, तमिलनाडु, पुडुचेरी, केरल, कर्नाटक में भारी बारिश की संभावना है। इसी तरह पूर्वी राजस्थान, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, झारखंड, असम, मेघालय, गुजरात में सामान्य बारिश होने का अनुमान है। पश्चिमी तट पर अगले पांच दिन भारी से बहुत तेज बारिश का अनुमान है।

वहीं, हरिद्वार में तेज बारिश के बाद बहादराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम भौरी डेरा शांतरशाह में मकान की छत गिरने से दो बच्चों की मलबे में दबने से मौत हो गई, जबकि परिवार सहित नौ लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से मलबे में दबे लोगों को निकलवाया और सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।  

देर रात अचानक मंदाकिनी नदी आई उफान को लेकर  प्रशासन ने  केदारनाथ के मुख्य पड़ाव गौरीकुंड और सोनप्रयाग को खाली कराया जा रहा है। साथ ही तटवर्ती इलाकों को भी हाई अलर्ट जोन पर रख दिया गया है।जिला आपदा प्रबंधन ने बताया कि भीमबली में तेज बारिश से मंदाकिनी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। ऐतिहात के रूप में  क्षेत्र को हाई अलर्ट पर रख दिया गया है।

यह भी पढ़ें- 

पेरिस ओलंपिक: सात माह की गर्भवती मिस्र की नादा हाफ़िज़ ने तलवारबाजी प्रतियोगिता के अंतिम 16 में बनाई स्थान!

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,381फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
178,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें