32 C
Mumbai
Wednesday, December 11, 2024
होमन्यूज़ अपडेटहिमाचल प्रदेश: बादल फटा, 2 लोगों की मौत, कई लापता, हेल्पलाइन जारी...

हिमाचल प्रदेश: बादल फटा, 2 लोगों की मौत, कई लापता, हेल्पलाइन जारी !

शिमला के साथ कुल्लू और मंडी में भी बादल फटने से भरी नुकसान हुआ है। बताया जा रहा है केदारनाथ जाने वाली सड़क बाह गयी है। साथ ही कुल्लू में कई घर बह गए है। बचाव दलों का कार्य जारी है। ऐसे में शासन ने लोगों को घरो से निकलने के लिए मना किया है। साथ ही लोगों की मदद के लिए हेल्पलाईन भी जारी की है। 

Google News Follow

Related

हिमाचल प्रदेश में 3 जगह बादल फटने के कारण बाढ़ आयी है, जिस से जनजीवन आहत हुआ है। अब तक मिली जानकारी के अनुसार 2 लोगों को मौत हुई है तो 50 लोग लापता बताए जा रहें है। इसी बीच लापताओं की संख्या में लगातार वृद्धी भी हो रही है। इस प्राकृतिक आपदा के चलते शिमला के रामपुर में भारी तबाही देखी गई है, जहां एक ही जगह से 36 लोग लापता बताए जा रहें है। जहां मौके पर एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, और आईटीबीपी की टीमों को राहत बचाव कार्य अभी जारी है।

हिमाचल प्रदेश में आयी प्राकृतिक आपदा ने भयंकर रूप धारण करने कि वजह से मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंग सुक्खू ने आर्मी को अलर्ट रहने के लिए कहा है। साथ ही मुख्यमंत्री रामपुर में परिस्थिती का आकलन करने के लिए जाने वाले है। आपको बता दें की शिमला के रामपुर में झाखड़ी इलाके में हाइड्रोपावर प्रोजेक्ट के पास ही बादल फट गया। जिससे बिल्डिंग के बह जाने की खबर सामने आयी है।वहीं रामपुर में 2 लोगों की मौत हुई है तो 36 लापता है।

शिमला के साथ कुल्लू और मंडी में भी बादल फटने से भरी नुकसान हुआ है। बताया जा रहा है केदारनाथ जाने वाली सड़क बाह गयी है। साथ ही कुल्लू में कई घर बह गए है। बचाव दलों का कार्य जारी है। ऐसे में शासन ने लोगों को घरो से निकलने के लिए मना किया है। साथ ही लोगों की मदद के लिए हेल्पलाईन भी जारी की है। 

हिमाचल प्रदेश के लिए हेल्पलाइन नंबर:

  • मंडी हेल्पलाइन : 1077, 01905-226201, 202, 203, 204, 9317207033, 9317207048, 9317207035
  • कांगड़ा हेल्पलाइन: 01892-222115, 0177-2624036, 2624224, 0177-2880331
  • कुल्लू हेल्पलाइन: 01902-225630, 01902-225631, 01902-222727

यह भी पढ़ें:

ऐसे गुंडे को रखने की क्या आवश्यकता है?: SC ने केजरीवाल के पीए को लगाई फटकार!

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,273फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
211,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें