मध्य एशिया में हमास-इजरायल युद्ध ने भीषण स्वरुप लिया है, यह युद्ध अब इस्रायल के उत्तरी देश लेबनान तक पहुंच चूका है। दौरान हिजबुल्लाह चीफ नसरुल्लाह की मौत से बौखलाए ईरान ने इजरायल पर 200 से ज्यादा मिसाइलों से हमला कर दिया, जिसके बाद दुनिया पर विश्व युद्ध का खतरा मंडरा रहा है। इस बीच ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्लाह अली खामेनेई ने अपने शुक्रवार की नमाज को संबोधित करते हुए एक बार फिर इजरायल को धमकी देकर हमास के पिछले साल के आतंकी हमले को जायज है।
ईरान के सुप्रीम लीडर अली खामेनेई ने शुक्रवार (4 अक्टूबर) को तेहरान की ग्रैंड मस्जिद में हिजबुल्लाह चीफ की याद में नमाज अदा की। बता दें की, इसके पहले आखरी बार ख़ामेनेई ने 2020 में अमेरिका द्वारा कासिम सुलेमानी के खात्मे के समय की थी। इसके बाद उन्होंने मस्जिद में मौजूद लोगों को संबोधित भी किया। इस दौरान उन्होंने मुसलमानों से एकजुट होने की अपील की है। इसी तकरीर के बीच खामनेई ने हमास के 7 अक्तूबर के आतंकी हमले को जायज कहा है।
यह भी पढ़ें:
अमेरिका की रिलीजियस फ्रीडम रिपोर्ट को लेकर विदेश मंत्रायल का पलटवार!
लो, अब नसरल्लाह का उत्तराधिकारी भी निपटा दिया!
साथ ही अपने संबोधन के दौरान अयातुल्लाह ख़ामेनेई इजरायल पर दुबारा हमला करने की धमकी दी है, उन्होंने कहा है, ‘इजरायल को ईरान ने मिसाइल से जवाब दिया है। जरूरत पड़ी तो हम दोबारा से इजरायल पर हमला करेंगे। हिजबुल्लाह और लेबनान के लोग अपने हक की लड़ाई लड़ रहे हैं। फिलिस्तीन पर दुश्मनों का कब्जा है। मुस्लिमों को एकजुट होकर रहना होगा। ईरान से लेबनान तक मुस्लिमों को एक साथ रहना होगा।’
ईरान के सुप्रीम लीडर खामनेई ने कहा है कि, फिलिस्तीन के लोगों के पास पूरा हक है कि वह उन ताकतों के खिलाफ खड़े हो, जो उन पर कब्जा करना चाहती है।