30 C
Mumbai
Wednesday, October 30, 2024
होमन्यूज़ अपडेटविधानसभा चुनाव 2024: हम नवाब मलिक के विरोध में प्रचार करेंगे- भाजपा...

विधानसभा चुनाव 2024: हम नवाब मलिक के विरोध में प्रचार करेंगे- भाजपा नेता अतुल भातखलकर

भारतीय जनता पार्टी के किसी भी कार्यकर्ता ने नवाब मलिक का काम करने का प्रयास किया तो उसे अंतिम पार्टी एक्टिविटी मानी जाएगी यह भी मैं आज स्पष्ट कर देता हूं।

Google News Follow

Related

भाजपा नेता अतुल भातखलकर ने नवाब मालिक द्वारा कथित मानखुर्द शिवाजी नगर विधानसभा में राष्ट्रवादी कांग्रेस के एबी फॉर्म से चुनाव नामांकन दायर करने को लेकर भाजपा की भूमिका स्पष्ट की है। उन्होंने कहा है कि, मानखुर्द शिवाजी नगर में भारतीय जनता पक्ष के अनुसार शिवसेना के उम्मीदवार सुरेश कृष्णराव पाटिल उर्फ बुलेट पाटिल ही महायुती के उम्मीदवार है। हमारे भाजपा के कार्यकर्ता मानखुर्द शिवाजी नगर में बुलेट पाटिल का ही प्रचार करेंगे और हम नवाब मलिक की विरोध में प्रचार करेंगे।

दरअसल नवाब मलिक ने मानखुर्द शिवाजी नगर में चुनाव नामांकन दायर किया है।मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार नवाब मलिक को महायुति के घटक दल राष्ट्रवादी कांग्रेस ने अब फॉर्म देकर अपना उम्मीदवार घोषित किया है, जिसके बाद मीडिया में खूब शोर हो रहा है विपक्ष तरह-तरह के बयान देकर भारतीय जनता पार्टी को लक्ष्य कर रही है।

गौरतलब है कि कांदिवली पूर्व से भारतीय जनता पार्टी और महायुती के लोकप्रिय नेता और विधानसभा के उम्मीदवार अतुल भातखलकर ने स्पष्ट रूप से नवाब मलिक के खिलाफ प्रचार करने की बात की है।

उन्होंने रिपब्लिक भारत से बात करते हुए कहा, ” नवाब मलिक को चुनाव नहीं लड़वाना चाहिए यही भारतीय जनता पार्टी की पहले से भूमिका थी, है, और रहेगी। मुझे आपके माध्यम से पता चला है कि, राष्ट्रवादी कांग्रेस ने नवाब मलिक को अब एबी फॉर्म दिया है लेकिन, हमारे भारतीय जनता पार्टी शिवसेना गठबंधन का उम्मीदवार बुलेट पाटील वहां से खड़ा है। भारतीय जनता पार्टी शिवसेना के उम्मीदवार बुलेट पाटील का खुलकर प्रचार करेगी नवाब मलिक के विरोध में हम काम करेंगे।”

विपक्ष हल्ला करना शुरू किया है कि, नवाब मलिक के दौड़ के साथ संबंध होने के आरोप किए भाजपा और देवेंद्र फडणवीस ने लगाए थे फिर भी महायूती के अजीत पवार की तरफ से नवाब मलिक को टिकट दिया जा रहा है। विपक्ष के दावों को सिरे से खारिज करते हुए अतुल भातखलकर ने नवाब मलिक के साथ महाविकास आघाड़ी के संबंधों को फिर एक बार दोहराया है।

उन्होंने कहा, ” जब नवाब मलिक पर हमने आरोप लगाए तब नवाब मलिक का इस्तीफा लेने से भी महाविकास आघाड़ी ने विरोध किया और उसे मंत्रिमंडल में बरकरार रखा था वह लोग आज हमें नैतिकता के पाठ सीखा रहे हैं यह बहुत बड़ा मजाक है। हमारी भूमिका स्पष्ट और स्वच्छ है हमने वहां शिवसेना का उम्मीदवार दिया है, यदि भारतीय जनता पार्टी के किसी भी कार्यकर्ता ने नवाब मलिक का काम करने का प्रयास किया तो उसे अंतिम पार्टी एक्टिविटी मानी जाएगी यह भी मैं आज स्पष्ट कर देता हूं।”

साथ ही राष्ट्रवादी कांग्रेस महायुती का घटक दल होने के कारण यह महायुती का फैसला होने का भ्रम विपक्ष की ओर से निर्माण किया जा रहा है जिस पर कांदिवली पूर्व के उम्मीदवार अतुल भातखलकर ने स्पष्ट किया है कि, ” मैं मानता हूं कि अजित पवार जी ने उन्हें यह एबी फॉर्म नहीं देना चाहिए था। अब उन्होंने आखरी पल में दिया, वह एक स्वतंत्र पार्टी है, अगर यह हमारा फैसला होता तो वहां शिवसेना का उम्मीदवार नहीं होता। शिवसेना और युति का कैंडिडेट वहां है उनको एबी फॉर्म भी दिया है तो वह लड़ेंगे और इसका अन्य सीटों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा क्योंकि हमने हमारी बात स्पष्ट रूप से रख दी है कि हम शिवसेना के बुलेट पाटील का प्रचार करेंगे।”

यह भी पढ़ें-

बाबा सिद्दीकी मामले पर राज ठाकरे का बड़ा बयान, 48 घंटे सरकार मेरे हाथ में दे दें​!

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,333फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
186,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें