25 C
Mumbai
Wednesday, January 21, 2026
होमक्राईमनामासंभल में शाही जामा मस्जिद के सर्वेक्षण के बीच पथराव और आगजनी...

संभल में शाही जामा मस्जिद के सर्वेक्षण के बीच पथराव और आगजनी !

मस्जिद में सर्वे के बीच तोड़फोड़, आगजनी और गाड़ियों को भी आग के हवाले किये जाने के वीडिओ सामने आरहें है। स्थिति को काबू में करने के लिए पुलिस ने भी बल का प्रयोग किया।

Google News Follow

Related

उत्तर प्रदेश के संभल में शाही जामा मस्जिद के सर्वेक्षण के बीच पथराव की घटना सामने आई है। कोर्ट के आदेश से दूसरी बार सर्वे से गुस्साए मुस्लिम समुदाय ने पत्थरबाजी और आगजनी की। समाचार एजेंसी एएनआई की जारी की गई वीडियो में मस्जिद सर्वेक्षण के दौरान पथराव की घटना देखने को मिली है। यहां सर्वे से गुस्साए मुसलमानों ने पुलिस पर पथराव किया।

जानकारी के अनुसार, मस्जिद में सर्वे के बीच तोड़फोड़, आगजनी और गाड़ियों को भी आग के हवाले किये जाने के वीडिओ सामने आरहें है। स्थिति को काबू में करने के लिए पुलिस ने भी बल का प्रयोग किया। साथ ही आंसू गैस के गोले दागे। इस पूरे मामले के बाद मस्जिद के आस-पास के इलाके को सील कर दिया गया।

संभल में शाही जामा मस्जिद-हरिहर मंदिर विवाद बना हुआ है। हिंदू पक्ष का दावा है कि जिस जगह पर शाही जामा मस्जिद मौजूद हैं, वहां श्री हरिहर मंदिर था जिसे तोड़कर मस्जिद बनाया गया है। इसी के बाद मामला बढ़ते-बढ़ते कोर्ट तक पहुंच गया है। इसके बाद मंगलवार (19 नवंबर) को विवाद में बड़ा फैसला देते हुए कोर्ट ने मस्जिद का सर्वे कराने का आदेश दिया।

यह भी पढ़ें:

नोमानी के खिलाफ शिकायत दर्ज!

Maharashtra Election Results 2024: किसकी मुंबई? 

यूएस एसईसी रिश्वत मामला: अडानी को जारी किया समन, खुलासा करने का दिया निर्देश!

बता दें की, इससे पहले भी कोर्ट के आदेश पर 19 नवंबर को मस्जिद का सर्वेक्षण किया गया था जो कि दो घंटे तक चला। हिंदू पक्ष का दवा है कि, इस मस्जिद का निर्माण हरिहर मंदिर को खंडित किए जाने के बाद किया गया है। हिंदू पक्ष के वकील विष्णु शंकर जैन का कहना है कि संभल में श्री हरिहर मंदिर हिंदुओं की आस्था का केंद्र है। ऐसा माना जाता है कि कल्कि अवतार संभल में होगा। 1529 में बाबर ने यहां मंदिर तोड़कर मस्जिद बनाई थी। उसी को लेकर दावा पेश किया गया।

National Stock Exchange

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

Star Housing Finance Limited

हमें फॉलो करें

151,386फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
287,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें