अयोध्या की मिल्कीपुर सीट पर उपचुनाव में हो रहे मतदान का नया रिकार्ड बनने जा रहा है| विधानसभा सीट के होने वाले मिल्कीपुर उपचुनाव में दोपहर तीन बजे तक रिकार्ड तोड़ 57 प्रतिशत मतदान किया है, जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है| इस बीच सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक तस्वीर पोस्ट कर आरोप लगाया है कि मिल्कीपुर के उपचुनाव में पुलिस अधिकारी मतदाताओं का आईकार्ड चेक कर उन्हें डराने की कोशिश कर रहे हैं।
मिल्कीपुर उपचुनाव के लिए हो रहा मतदान एक नया रिकॉर्ड बनाने की ओर आगे बढ़ रहा है। दोपहर 3:00 बजे तक 57 फीसदी से ज्यादा वोट पड़ चुके हैं। यदि इतने ही समय की तुलना वर्ष 2022 में हुए विधानसभा चुनाव से की जाए तो तब 51.84 फीसदी वोट ही पड़े थे। इस तरह इस बार मतदान प्रतिशत काफी बढ़ गया है।
बता दें कि वर्ष 2022 में 59.95 फ़ीसदी मतदान हुआ था। इस बार मतदान इस आंकड़े को पार कर जाने के लिए आतुर दिख रहा है। मतदाताओं में खासा उल्लास है। युवा से लेकर महिलाएं और बुजुर्ग मतदाता सभी वोट डालने के लिए मतदान केंद्रों पर पहुंच रहे हैं।
बता दें कि मिल्की पुर विधानसभा सीट के उपचुनाव को लेकर सुबह 7:00 बजे से शुरू हुई यह प्रक्रिया दोपहर 3:00 के बाद भी जारी है। मतदान शाम 5:00 बजे तक होगा। वर्ष 2022 में 59.95 फ़ीसदी मतदान हुआ था। इस बार मतदान इस आंकड़े को पार कर जाने के लिए आतुर दिख रहा है।
मिल्कीपुर विधानसभा में बूथ संख्या 243 पर हो रहा फर्जी मतदान, प्रशासन के संरक्षण में बाहरी मतदाता डाल रहे वोट।
संज्ञान ले चुनाव आयोग, निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित हो।@ECISVEEP @ceoup@dmayodhya @ayodhya_police pic.twitter.com/jayKaRDqje
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) February 5, 2025
सुभासपा पार्टी के मुखिया ओम प्रकाश राजभर ने मिल्कीपुर उपचुनाव 2025 को लेकर कहा कि “मिल्कीपुर उपचुनाव एनडीए उम्मीदवार के पक्ष में है, विपक्ष हताश और निराश है। अगर रोने से उन्हें वोट मिल सकते हैं तो समाजवादी पार्टी के सदस्यों को लखनऊ और दिल्ली से रोना शुरू करना चाहिए।
राज भर ने कहा कि मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर बूथ संख्या 243 पर फर्जी मतदान हो रहा है। सपा का आरोप है कि प्रशासन के संरक्षण में बाहरी मतदाता वोट डाल रहे हैं। सपा ने चुनाव आयोग से संज्ञान लेने की अपील की है।
समाजवादी पार्टी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया कि मिल्कीपुर विधानसभा के लगभग 7 सीटों पर प्रशासन और भाजपा नेताओं द्वारा फर्जी मतदान कराया जा रहा है। सपा ने चुनाव आयोग से संज्ञान लेने की अपील की है।
यह भी पढ़ें-
बीजीबीएस में जुटेंगे कई भारतीय उद्योगपति और अंतराष्ट्रीय निवेशक ……..