32 C
Mumbai
Saturday, February 22, 2025
होमदेश दुनियाप्रयागराज महाकुंभ 2025: 52 करोड़ से अधिक ने लोगों ने संगम में...

प्रयागराज महाकुंभ 2025: 52 करोड़ से अधिक ने लोगों ने संगम में लगाई डुबकी!

श्रद्धालु संगम में आस्था की डुबकी लगा रहे हैं। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अनुसार रविवार को 1.49 करोड़ लोगों ने संगम में डुबकी लगाई।

Google News Follow

Related

प्रयागराज महाकुंभ के लिए श्रद्धालुओं का प्रयागराज पहुंचना जारी है। प्रयागराज जंक्शन पर भी भीड़ है। संगम पर भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ है। त्रिवेणी संगम के घाटों से ड्रोन से तस्वीरें ली गई हैं। प्रयागराज में त्रिवेणी संगम पर पवित्र स्नान करने के लिए श्रद्धालुओं का आना जारी है। विश्व के सबसे बड़े महाकुंभ मेले में अब तक 52 करोड़ से अधिक श्रद्धालु पवित्र स्नान कर चुके हैं।

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात भगदड़ के बाद प्रयागराज जंक्शन सहित शहर के सभी स्टेशनों पर मौनी अमावस्या वाला इमरजेंसी प्लान लागू किया गया है। प्लेटफॉर्म पर भीड़ एकत्रित न हो, इसके लिए ज्यादा से ज्यादा स्पेशल ट्रेन चलाने का फरमान जारी हुआ है।

रेलवे अफसरों ने 28 फरवरी तक किसी भी तरह की ढिलाई न बरतने की बात कही है। अधिकारियों का कहना है कि ऑन डिमांड ट्रेनों का ही संचालन होगा। इस बीच रविवार को देर शाम तक 117 स्पेशल ट्रेनों चलाई गई। माघी पूर्णिमा के बाद भी उम्मीद से ज्यादा जुट रही भीड़ को देखते रेलवे ने सभी वीआईपी प्रोटोकॉल अगली सूचना तक के लिए निरस्त कर दिए हैं। इतना ही नहीं, प्रयागराज स्थित रेलवे के गेस्ट हाउस की भी सभी अग्रिम बुकिंग बंद कर दी गई है।

महाकुंभ की वजह से तमाम जोनल रेलवे के अफसर आदि प्रयागराज पहुंच रहे हैं। वरिष्ठता के हिसाब से उन्हें प्रोटोकॉल दिया जा रहा है। इसमें रेलवे के कर्मचारियों एवं सुरक्षाकर्मियों की भी ड्यूटी रहती है।

इस बीच उमड़ रही भीड़ को देखते हुए उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज मंडल ने सभी वीआईपी प्रोटोकॉल अगली सूचना तक के लिए निरस्त कर दिए हैं। साथ ही गेस्ट हाउस की एडवांस बुकिंग भी बंद किए जाने का फरमान जारी किया गया है। विशेष परिस्थितियों में ही गेस्ट हाउस में एडवांस बुकिंग होगी।

यह भी पढ़ें-

Mahakumbh: सेक्टर 8 में आग से कई शिविर जलकर राख, महीने भर में पांचवीं बार ​​हुई आग​ की घटना​!

 

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,174फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
230,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें