उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने होली के पावन अवसर पर सनातन धर्म की गौरवशाली परंपराओं को दुनिया में अद्वितीय बताते हुए कहा कि “यतो धर्मस्ततो जय:” सनातन का एकमात्र उद्घोष है। उन्होंने गोरखपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में यह टिप्पणी करते हुए विपक्ष पर भी जोरदार हमला बोला।
सीएम योगी ने कहा, “पर्व और त्योहारों की जितनी समृद्ध परंपरा सनातन धर्म के पास है, उतनी दुनिया के किसी भी अन्य मत, मजहब या देश में नहीं है।” उन्होंने यह भी कहा कि भारत की धार्मिक और सांस्कृतिक एकता को कमजोर करने के प्रयास लंबे समय से होते आए हैं, लेकिन हर बार सनातन धर्म और भारतीय संस्कृति ने विजय प्राप्त की है।
विपक्ष पर साधा निशाना:
सीएम योगी ने विपक्ष पर तीखा हमला बोलते हुए कहा, “ये वही लोग हैं, जिन्होंने अयोध्या में श्रीराम मंदिर का विरोध किया, ये वही लोग हैं, जो गो-तस्करी में लिप्त थे और गो-हत्यारों को संरक्षण देते थे। अब यही लोग भारत के ‘विकसित भारत’ बनने पर सवाल उठा रहे हैं।”
उन्होंने कहा कि जो लोग सनातन धर्म की आलोचना कर रहे थे, उन्हें महाकुंभ के दौरान इसकी वास्तविक शक्ति का एहसास हुआ, जहां 66 करोड़ श्रद्धालुओं ने बिना किसी भेदभाव के पुण्य स्नान किया।
होली का संदेश – एकता और समरसता:
सीएम योगी ने अपने संबोधन में कहा कि होली सिर्फ रंगों का नहीं, बल्कि समता, समरसता और सौहार्द का त्योहार है। उन्होंने प्रदेशवासियों को बधाई देते हुए कहा, “होली का एक संदेश है – ‘एकता से ही अखंड रहेगा देश’। यह असत्य पर सत्य की विजय का प्रतीक है और हमें प्रेम और सद्भाव के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है।” इससे पहले, सुबह मंदिर में परंपरागत रूप से पूजा-अर्चना करने के बाद सीएम योगी ने पक्षियों को दाना डाला और गौ माता का गुलाल से तिलक कर होली की शुभकामनाएं दीं।
यह भी पढ़ें:
दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ‘अक्सर पटेल’!
जाफर एक्सप्रेस का अपहरण: पाकिस्तान के भारत-अफगानिस्तान पर आरोपों पर भारत ने साधा निशाना!
तमिलनाडु शराब घोटाला: पलानीस्वामी ने कहा, शराब घोटाले की जिम्मेदारी ले तमिलनाडु सरकार!
सीएम योगी का सोशल मीडिया संदेश:
सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर भी एक पोस्ट में प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए लिखा, “रंग, उमंग, उत्साह और तरंग के पावन पर्व होली की आप सभी को शुभकामनाएं! यह पर्व प्रेम, सौहार्द और सद्भाव का प्रतीक है, जो हमें एकता का संदेश देता है। प्रभु श्रीराम से प्रार्थना है कि यह पर्व आप सभी के जीवन में सुख-समृद्धि और आनंद के रंग घोले।” गोरखपुर में रंगोत्सव का माहौल देखने लायक है, जहां सीएम योगी के नेतृत्व में श्रद्धालु और नागरिक उल्लास के साथ होली का आनंद ले रहे हैं।