29 C
Mumbai
Wednesday, April 2, 2025
होमदेश दुनियाबिहार: चिराग पासवान ने दुर्घटना में घायल युवक को पहुंचाया अस्पताल, हो...

बिहार: चिराग पासवान ने दुर्घटना में घायल युवक को पहुंचाया अस्पताल, हो रही तारीफ!

चिराग पासवान रविवार को पटना से गया जा रहे थे। इसी दौरान जहानाबाद हाइवे पर कोड़िहरा गांव के समीप सड़क हादसे में घायल शांतनु कुमार सड़क पर मदद के लिए तड़प रहे थे।

Google News Follow

Related

बिहार के केंद्रीय मंत्री ने हाइवे पर घायल एक व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाया| मंत्री के इस कार्य की जमकर प्रशंसा की जा रही है| कहा जाता है कि मारने वाले से बड़ा बचाने वाला होता है। कुछ ऐसा ही रविवार को बिहार के जहानाबाद जिले के कड़ौना थाना क्षेत्र में देखने को मिला, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘हनुमान’ कहे जाने वाले केंद्रीय मंत्री और लोजपा (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान ने सड़क पर पड़े एक घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया।

चिराग पासवान रविवार को पटना से गया जा रहे थे। इसी दौरान जहानाबाद हाइवे पर कोड़िहरा गांव के समीप सड़क हादसे में घायल शांतनु कुमार सड़क पर मदद के लिए तड़प रहे थे।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, जब केंद्रीय मंत्री ने घायल व्यक्ति को देखा तो अपना काफिला रुकवाकर उन्हें अपनी गाड़ी में लेकर सदर अस्पताल पहुंच गए और उन्हें भर्ती कराया। आनन-फानन में तत्काल चिकित्सकीय सुविधा मिल जाने से घायल शांतनु कुमार अब खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं।

स्थानीय लोगों ने कहा कि चिराग पासवान ने एंबुलेंस आने का इंतजार नहीं किया। इधर, सहायक पुलिस निरीक्षक शाहनवाज खान ने बताया कि पुलिस लोदीपुर की तरफ थी। इसी बीच यह सूचना मिली थी कि कोड़िहरा गांव के समीप सड़क दुर्घटना हुई है।

इस घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पहुंची ही थी कि जानकारी मिली कि किसी वाहन से घायल व्यक्ति को ले जाया गया है। उन्होंने हालांकि यह भी कहा कि पुलिस दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद तत्काल पहुंचती है और घायल को इलाज मुहैया कराई जाती है।

उल्लेखनीय है कि बिहार में सड़क दुर्घटनाओं की संख्या बढ़ी है। रविवार को ही बेगूसराय जिले के लाखो थाना क्षेत्र में एक स्कार्पियो के सड़क के डिवाइडर से टकरा जाने से चार लोगों की मौत हो गई तथा अन्य पांच गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

यह भी पढ़ें-

तमिलनाडु: केंद्रीय वित्त मंत्री ने कहा, ऑटोमोबाइल में पीएलआई योजना का सबसे बड़ा लाभार्थी!

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,144फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
239,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें