24 C
Mumbai
Thursday, January 15, 2026
होमदेश दुनियास्पेशल रनवे: हाई-टेक लाइटिंग और नेविगेशन उपकरणों के सहारे हुई लैंडिंग!

स्पेशल रनवे: हाई-टेक लाइटिंग और नेविगेशन उपकरणों के सहारे हुई लैंडिंग!

देश में पहली बार किसी एक्सप्रेसवे पर लड़ाकू विमानों की नाइट लैंडिंग हुई है। रात में एक्सप्रेसवे पर लड़ाकू विमानों की लैंडिग कराकर नया कीर्तिमान रच दिया। 

Google News Follow

Related

पाकिस्तान से तनाव के बीच भारतीय वायुसेना ने शुक्रवार को गंगा एक्सप्रेसवे पर अपना पराक्रम दिखाया। आसमान का सीना चीरते हुए राफेल, सुखोई-30, जगुआर, मिग-29 और सुपर हरक्यूलिस विमानों ने गंगा एक्सप्रेसवे पर जलालाबाद के पीरू गांव के पास बनी हवाई पट्टी को चूमा। इसी के साथ भारतीय वायुसेना के इतिहास में गौरव का एक और अध्याय जुड़ गया। अब भारत भी एक्सप्रेसवे पर लड़ाकू विमानों की नाइट लैंडिंग कराने वाले देशों के क्लब में शामिल हो गया है।

पूर्वाह्न 11:30 बजे प्रस्तावित एयर शो खराब मौसम के कारण करीब एक घंटे विलंब से शुरू हुआ। तालियों की गड़गड़ाहट के बीच लड़ाकू विमानों की गर्जना ने वहां मौजूद लोगों के दिलों में रोमांच पैदा कर दिया। बरेली के त्रिशूल एयरबेस से उड़ान भरने के बाद वायुसेना के विमान और हेलिकॉप्टर गंगा एक्सप्रेसवे की हवाई पट्टी पर टच एंड गो करते रहे। एमआई-17 वी-5 हेलिकॉप्टर से जवानों ने रस्सी के सहारे नीचे उतरने का अभ्यास किया।

दोपहर 12:40 बजे शुरू हुआ एयर शो करीब 2:30 बजे तक चलता रहा। शुरुआत सैन्य परिवहन विमान एएन-32 की लैंडिंग से हुई। इसके बाद सी-130 जे हरक्यूलिस विमान नीचे उतरा। फिर जगुआर, सुखोई-30 एमकेआई, मिग-29, राफेल के दो-दो विमान गर्जना करते हुए गुजरे। इस दौरान हजारों क्षेत्रवासी दूर से ही वायुसेना का शौर्य प्रदर्शन देखते रहे।

रात नौ बजे से लड़ाकू विमानों की नाइट लैंडिंग शुरू हुई। रात दस बजे तक विभिन्न लड़ाकू विमान एक्सप्रेसवे पर लैंडिंग और टेकऑफ करते रहे। इस दौरान शाम सात से रात दस बजे तक कटरा-जलालाबाद हाईवे को वाहनों के लिए पूर्ण रूप से प्रतिबंधित कर दिया गया।

देश में पहली बार किसी एक्सप्रेसवे पर बनी हवाई पट्टी पर रात में लड़ाकू विमान उतरे। इसके पीछे का उद्देश्य यह है कि युद्ध की स्थिति में अगर दुश्मन देश बमबारी कर एयरबेस की हवाई पट्टी को नष्ट कर दे तो विकल्प के रूप में एक्सप्रेसवे की हवाई पट्टी का इस्तेमाल किया जा सके। आपात स्थिति में तत्काल सैन्य कार्रवाई के लिए भी इसका इस्तेमाल किया जा सकेगा। हाईवे को सफर के साथ ही देश की सुरक्षा में भी इस्तेमाल किया जा सकेगा।

दो सुखोई-30 विमानों ने छह बार हवाई पट्टी को चूमा। साथ ही काफी कम ऊंचाई पर कलाबाजियां दिखाकर लोगों के दिल को रोमांच से भर दिया। दो राफेल विमानों ने भी हवाई पट्टी पर टच डाउन किया। परिवहन विमान सुपर हरक्यूलिस ने भी दो बार एक्सप्रेसवे को छुआ। मिग-29 व जगुआर ने भी दो-दो बार टच डाउन किया।

सुखोई-30 एमकेआई : यह चौथी पीढ़ी का लड़ाकू विमान है, जो अधिकतम 2120 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से उड़ान भर सकता है। इसमें ब्रह्मोस मिसाइल समेत कई घातक हथियार लोड किए जा सकते हैं। यह अधिकतम 56,800 फीट की ऊंचाई तक उड़ान भर सकता है।

गंगा एक्सप्रेसवे की हवाई पट्टी पर प्रस्तावित एयर शो शनिवार को नहीं होगा। शुक्रवार को सफल नाइट लैंडिंग के बाद वायुसेना ने दूसरे दिन एयर शो नहीं करने का फैसला किया है। पहले शुक्रवार व शनिवार दोनों दिन एयर शो प्रस्तावित था। डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने इसकी पुष्टि की है।

वायुसेना के एयर शो के दौरान मंत्रीगण भी उत्साहित नजर आए। वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना और केंद्रीय राज्यमंत्री जितिन प्रसाद ने बैकग्राउंड में उड़ते लड़ाकू विमानों के साथ फोटो खिंचाई।

मेरठ से प्रयागराज तक 594 किलोमीटर लंबे गंगा एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है। एक्सप्रेसवे पर स्थित 3.5 किलोमीटर लंबी हवाई पट्टी को विशेष रूप से भारतीय वायुसेना के विमानों की लैंडिंग एवं टेक-ऑफ के लिए डिजाइन किया गया है। यह पट्टी आपातकालीन परिस्थितियों में युद्ध एवं आपदा प्रबंधन के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।

गंगा एक्सप्रेसवे पर गांव पीरू के पास बनी हवाई पट्टी पर शुक्रवार को एयर शो को लेकर ग्रामीणों में खासा उत्साह दिखा। वे लोग बाइक, कार, ट्रैक्टर लेकर मौके पर पहुंचे और दूर से ही लड़ाकू विमानों को देखा। रात में नाइट लैंडिंग देखने के लिए भी लोग जुटे।

प्रशासन ने अतिबरा, ककराला, पीरू, दियुरा, झरहरहरीपुर, चरमपुरकलां व चढोकर सहित करीब एक दर्जन गांवों के पास पुलिस की टीमें तैनात की थीं। इसके अलावा जलालाबाद नगर व उसके आस-पड़ोस के कई अन्य गांव के लोग बड़ी संख्या में किसी न किसी तरह प्रतिबंधित क्षेत्र के बाहर वाले क्षेत्र में विभिन्न वाहनों से पहुंच गए। विमानों के एक घंटे से ज्यादा समय तक चले इस अभ्यास को देखा। तेज आंधी में भी लोगों का हौसला डिगा नहीं।

यह भी पढ़ें-

पीएम मोदी बोले: आतंकवाद मानवता के लिए खतरा, होगी निर्णायक कार्रवाई!

National Stock Exchange

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

Star Housing Finance Limited

हमें फॉलो करें

151,428फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
287,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें