26 C
Mumbai
Sunday, January 4, 2026
होमदेश दुनिया“भारत की 24 मिसाइलों में एक भी नहीं रोक पाए” पाकिस्तानी नागरिक...

“भारत की 24 मिसाइलों में एक भी नहीं रोक पाए” पाकिस्तानी नागरिक ने खोली पाक सेना की पोल

भारत ने सैन्य ठिकानों या रिहायशी इलाकों को निशाना नहीं बनाया, वरना तबाही की तस्वीरें और बदतर होतीं।

Google News Follow

Related

जब बुधवार (7मई)को भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में स्थित आतंकवादी ठिकानों पर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत सटीक मिसाइल हमले किए, तो एक ओर जहां पाकिस्तान की सरकार और मीडिया दावों और प्रोपेगैंडा में उलझा नजर आया, वहीं दूसरी ओर सोशल मीडिया पर एक पाकिस्तानी नागरिक का वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है जिसने पाकिस्तानी सेना की रक्षा तैयारियों की पोल बेबाकी से खोल दी है।

इस वायरल वीडियो में व्यक्ति साफ़ कहता है,“कल रात भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ 24 मिसाइल हमले किए और हैरानी की बात है सारे टारगेट पर जाकर लगे। इंडिया ने अपना टारगेट हासिल कर लिया और हम एक भी मिसाइल को रोक नहीं सके। हम पूरी तरह नाकाम रहे और भारत ने अपने लक्ष्य को हासिल कर लिया। कहावत है ‘घर में घुसकर मारना’, और भारत ने यही काम करके दिखाया।”

उसने आगे ईरान-इजरायल संघर्ष की मिसाल देते हुए कहा कि,“आप सुनते आ रहे हैं कि ईरान ने इजरायल पर हजारों मिसाइलें दागीं लेकिन उनकी डिफेंस टेक्नोलॉजी इतनी मजबूत है कि ज़्यादातर मिसाइलें हवा में ही रोक ली गईं। वहीं हम भारत की 24 में से एक मिसाइल भी नहीं गिरा सके।”

पाकिस्तानी नागरिक ने यह भी बताया कि कैसे भारत की कार्रवाई के बाद रातभर पाकिस्तान में अफवाहें फैलाई गईं कि भारतीय विमान गिरा दिए गए हैं, लेकिन खुद उसने जब तथ्यों की जांच की, तो सामने आया कि “जितनी तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे थे, वे सभी या तो पुराने थे या पाकिस्तान के किसी और हादसे के थे। हमारी तरफ से भारतीय विमान गिराने के सारे दावे फेक न्यूज़ साबित हुए।”

उसने यह भी माना कि भारत ने सैन्य ठिकानों या रिहायशी इलाकों को निशाना नहीं बनाया, वरना तबाही की तस्वीरें और बदतर होतीं। यह वीडियो पाकिस्तान में अंदरूनी स्वीकारोक्ति की एक दुर्लभ मिसाल बन गया है, जिसमें न केवल पाकी सेना की असफलताओं को उजागर किया गया है बल्कि पाकिस्तान के झूठे प्रचार और भ्रमित करने वाली मीडिया रणनीतियों पर भी सीधा सवाल उठाया गया है।

इस वीडियो को अब तक हजारों बार साझा किया जा चुका है। देखना होगा इतनी मुंह की खाने के बाद पाकिस्तान बाज आता है या नहीं।

यह भी पढ़ें:

पाकिस्तान के साथ खड़ा हुआ अलकायदा, भारत के खिलाफ भड़काऊ बयान जारी !

मार खाकर भी बाज नहीं आरहा पाकिस्तान, सोशल मीडिया पर फैला रहा भ्रम !

राजस्थान: श्रीगंगानगर में विभाग अधिकारियों की छुट्टियां रद्द, स्कूल बंद

National Stock Exchange

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

Star Housing Finance Limited

हमें फॉलो करें

151,515फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
286,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें