29 C
Mumbai
Thursday, September 19, 2024
होमबॉलीवुड20 अक्टूबर तक जेल में ही रहना होगा आर्यन को, कोर्ट ने...

20 अक्टूबर तक जेल में ही रहना होगा आर्यन को, कोर्ट ने बेल का फैसला टाला

Google News Follow

Related

मुंबई। आर्यन खान को एक बार फिर कोर्ट से झटका लगा है। उन्हें पांच दिन और जेल में बिताने पड़ेंगे। ड्रग्स लेने और रखने के मामले में गिरफ्तार शाहरुख़ खान के बेटे को जमानत आज यानी गुरुवार को भी नहीं मिल पाई। आज सेशन कोर्ट में सुनवाई हुई, लेकिन कोर्ट ने 20 अक्टूबर तक के लिए फैसला सुरक्षित रख लिया। अब आर्यन खान को 19 अक्टूबर तक जेल में ही रहने होंगे।

अदालत में सुनवाई के दौरान एडिशनल सॉलिसिटर जनरल अनिल सिंह ने कहा, ‘आर्यन खान ने पहली बार ड्रग्स का सेवन नहीं किया है बल्कि लंबे समय से लेते रहे हैं।’ उन्होंने कहा कि रिकॉर्ड और सबूतों के आधार पर ऐसा कहा जा सकता है कि वह बीते कई सालों से प्रतिबंधित पदार्थों का सेवन करते रहे हैं। इसके साथ ही अनिल सिंह ने कहा कि अरबाज खान के पास से ड्रग्स मिला है और पंचनामा में इसका साफतौर पर जिक्र किया गया है। यह आर्यन और अरबाज के सेवन के लिए ही था।
वहीं आर्यन खान की ओर से वकील अमित देसाई ने अनिल सिंह के रिया चक्रवर्ती के जिक्र वाले बयान पर कहा, ‘वे (अनिल सिंह) मानते हैं कि सेलिब्रिटीज और रोल मॉडल्स के साथ सख्ती से पेश आना चाहिए क्योंकि वो समाज पर एक प्रभाव रखते हैं। लेकिन इस बारे में हाई कोर्ट क्या कहता है? मैं सहमत नहीं। मैं न्यायाधीश महोदय से निवेदन करता हूं कि कानून के मुताबिक फैसला लें, क्योंकि कोई भी सेलेब कानून की नजर में अलग नहीं होता है, ऐसे में सभी को समान नजर से देखना चाहिए।’ इसके साथ ही सुनवाई में अनिल सिंह ने कहा, ‘NDPC एक्ट के तहत आरोपियों को अलग करके नहीं देख सकते।
भले ही आपके पास ड्रग्स मिला हो या फिर न मिला हो या मामूली मात्रा ही पाई गई हो। आप यह कहकर नहीं बच सकते कि आपके पास कुछ भी नहीं मिला था। हमने कमर्शियल क्वालिटी में ड्रग्स एक आरोपी के पास से बरामद किया है। इस मामले में कुल 20 लोगों को अरेस्ट किया गया है। इस मामले में साजिश रची गई थी, ऐसे में आरोपियों को अलग-अलग नहीं देखा जा सकता।’
कोर्ट में एएसजी अनिल सिंह ने ड्रग्स के जिक्र पर कहा, ‘इससे नौजवानों पर बुरा असर पड़ रहा है, ये कॉलेज जाने वाले बच्चे हैं, लेकिन इस आधार पर जमानत देना ठीक नहीं होगा। मुझे कोर्ट से ये बात कहने की जरूरत नहीं कि ये देश का भविष्य हैं। देश का भविष्य इस पीढ़ी के भरोसे है। जज साहब बाद में जमानत दे सकते हैं लेकिन अभी बेल देना ठीक नहीं होगा। अभी इस केस में जांच बाकी है।’
बता दें कि शाहरुख़ खान का बेटा आर्यन खान और अन्य को एक क्रूज से ड्रग्स लेने और रखने के आरोप में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी ) ने गिरफ्तार किया था। पहले इस केस को सतीश मानशिंदे देख रहे थे ,लेकिन आर्यन खान को बेल नहीं दिला पाने पर उन्हे हटा दिया गया और अब यह केस अमित देसाई देख रहें हैं जो सलमान खान का हिट एंड रन मामले में पैरवी कर चुके हैं।

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,381फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
178,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें