24 C
Mumbai
Wednesday, December 24, 2025
होमबॉलीवुडवेब सीरीज ‘ट्रिपल एक्स’ सीजन 2 को लेकर एकता कपूर और मां...

वेब सीरीज ‘ट्रिपल एक्स’ सीजन 2 को लेकर एकता कपूर और मां शोभा कपूर पर मंडराया संकट

बिहार के बेगूसराय में दर्ज हुआ था मामला

Google News Follow

Related

पिछले वर्ष अर्थात साल 2020 में आई वेब सीरीज XXX की सीरीज सीजन 2 में आपत्ति जनक सीन्स को लेकर बिहार के बेगूसराय कोर्ट में एकता कपूर और उनकी माँ शोभा कपूर के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया था। हालांकि अब एक बार पुनः एकता कपूर अपनी इस वेब सीरीज की वजह से मुश्किलों में फँसती नजर आ रही है। दरअसल एकता कपूर और उनकी माँ के खिलाफ बेगूसराय न्यायालय की तरफ से गिरफ़्तारी वारंट जारी किया गया है।  

बता दें की इस वेब सीरीज में सैनिक की पत्नी को लेकर आपत्तिजनक सीन्स दिखाए गए थे, वेब सीरीज में दिखाया गया कि सेना के जवान जब ड्यूटी पर रहते हैं तब उनकी पत्नी घरों में गैर मर्द के साथ अवैध संबंध बनाते हैं। जिस वजह से लोगों की भावनाएं आहत करने का इन पर आरोप लगा। इसके बाद ही न्यायालय ने दोनों को समन भेजकर कोर्ट में उपस्थित होने का आदेश दिया था। केस की पैरवी कर रहे अधिवक्ता ने कहा कि पूर्व सैनिकों की ओर से कोर्ट में परिवाद पत्र दाखिल कर इस पर आपत्ति जताई गई थी। अब कोर्ट ने एकता कपूर और शोभा कपूर के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। इस वारंट जारी होने के बाद एकता कपूर शोभा कपूर की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं।  

दरअसल भूतपूर्व सैनिक और संघ के जिला अध्यक्ष शंभू कुमार ने एक साल पहले केस दर्ज किया था। उनका कहना था कि इस सीरीज में दिखाए गए सीन्स ने उन्हें काफी आहत किया है। उनका कहना था कि भारतीय सैनिक खुद को खतरे में रखकर देश की सेवा करते हैं। ऐसे में उन्हें सम्मान की नजरों से देखा जाना चाहिए लेकिन इस सीरीज में ठीक उल्टा ही हो रहा है। इस सीरीज में भारतीय जवान और उनकी पत्नी दोनों को ही गलत तरीके से दिखाया गया है।  

वहीं एकता कपूर ने इस मामले को लेकर सफाई दी थी कि जानकारी मिलते ही उन्होंने वेब सीरीज से इन सभी सीन्स को हटा दिया था। इसके साथ ही एकता ने अपनी गलती को लेकर सभी से माफी भी मांगी थी।

ये भी देखें 

रतन टाटा को मिली सबसे ज्यादा खुशी, वीडियो हुआ वायरल​ ​!

National Stock Exchange

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Star Housing Finance Limited

हमें फॉलो करें

151,584फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
285,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें