मुंबई। फिल्म अभिनेता समीर सोनी अपनी बेबाक छवि के लिए जाने जाते हैं। समीर सोनी ने भारत की छवि खराब करने वालों को जमकर खरी खोटी सुनाएं हैं। ट्विटर अकाउंट किये गए पोस्ट पर उनके फैंस उनके सपोर्ट में उतर आये हैं। समीर सोनी ने अपने पोस्ट में कहा है कि भारत के लिए वर्तमान समय मुश्किल और चुनौतियों भरा है. इस मुश्किल घड़ी में वह भारत के साथ खड़े हैं। अभिनेता ने कहा कि भारत की छवि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खराब करने का प्रयास किया जा रहा है और वह इससे परेशान हैं।
बता दें कि भारत में कोरोना महामारी के दूसरी लहर में देशभर में कोरोना मरीजों की असमान्य मौत हो रही है। इतना ही नहीं रोजाना 3 लाख के पार कोरोना के केस सामने हैं. जिसको लेकर केंद्र सरकार विदेशी मीडिया के निशाने पर है। कई विदेशी मीडिया हाउसों ने मोदी सरकार के खिलाफ आलोचनात्मक टिप्पणी की है.
समीर सोनी ने यह भी कहा कि कुछ लोगों को भारत की छवि खराब होने पर मजा आ रहा है। हालांकि वे देश के साथ इस मुश्किल घड़ी में कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं। इस बारे में समीर सोनी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर टवीट्र किया है ‘पूरे भारत की छवि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खराब करने का प्रयास किया जा रहा है। इससे मैं परेशान हो गया हूं। कुछ लोगों को इसमें मजा भी आ रहा है। मैं अपने देश से प्यार करता हूं और मैं इसके साथ खड़ा हूं।आप लोगों को शर्म आनी चाहिए। आप लोग हेडलाइंस और ब्रेकिंग न्यूज के लिए अपने परिवार को भी बेच दोगे।’ उनके इस ट्वीट को 3,447 लोगों ने लाइक किया है. उनके फैंस समीर सोनी का समर्थन कर रहे हैं.बता दे कि समीर सोनी कई फिल्मों और टीवी सीरियलों में काम कर चुके हैं।